नई दिल्ली: क्या भारत में घर खरीदने का ये अच्छा समय है? एक सर्वे के अनुसार, 62 फीसदी लोग मानते हैं कि रियल एस्टेट सेक्टर में निवेश करने का ये सही समय है. कोरोना महामारी के बाद भारत में पहली बार ये समय संपत्ति में निवेश के लिए अनुकूल माना जा रहा है. ज्यादातर लोग सोचते हैं कि कई डिस्काउंट ऑफर के साथ घर खरीदने का सही समय है.
ANAROCK प्रॉपर्टी कंसल्टेंट्स ने कन्फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री (CII) के साथ मिलकर भारतीय प्रॉपर्टी बाजार में एक सर्वे किया है. जनवरी 2021 में आयोजित इस ऑनलाइन सर्वेक्षण में लगभग 3,900 प्रतिभागी शामिल हुए. इसमें ज्यादातर प्रतिभागी 25-35 साल की आयु के हैं. अधिकांश एनआरआई लक्जरी घरों (90 लाख - 2.5 करोड़ रुपये) को पसंद करते हैं. इसमें थ्री बीएचके और फॉर बीएचके की मांग लिस्ट में सबसे ऊपर है.
57 फीसदी लोग प्रॉपर्टी में निवेश की इच्छुक: सर्वे
सर्वे में लगभग 62 फीसदी प्रतिभोगियों ने तुरंत घर खरीदने के लिए सही समय माना. इनमें लगभग 24 फीसदी लोगों ने पहले ही कोई प्रॉपर्टी खरीद चुके हैं. वहीं 38 फीसदी ने नए लॉन्च होने वाले प्रोजेक्ट का ऑप्शन रखा है. इसके अलावा 57 फीसदी लोगों ने फिक्स्ड डिपॉजिट, शेयर बाजार और सोने की बजाय प्रॉपर्टी में निवेश की इच्छा जताई. रिपोर्ट में कहा गया है कि कम से कम 43 फीसदी प्रतिभोगी शहर के बाहरी क्षेत्रों में रहना पसंद करते हैं, जबकि 28 फीसदी शहर की सीमा पर अपने ऑफिस के करीब घर लेना चाहते हैं.
ANAROCK प्रॉपर्टी कंसल्टेंट्स के चैयरमेन अनुज पुरी के अनुसार, होमबॉयर्स ब्रांडेड डबलपर से प्रॉपर्टी खरीदना सुरक्षित मानते हैं. कोरोना महामारी से पहले ब्रांडेड बनाम गैर-ब्रांडेड डेवलपर की मांग का अनुपात 52:48 था. जबकि अब महामारी के बाद ये अनुपात 61:39 हो गया है.
ये भी पढ़ें-
सोच समझकर करें प्रॉपर्टी में निवेश, भूल कर भी न करें ये गलतियां