अगर आप भी EPFO सदस्य या खाताधारक है तो यह खबर आपके लिए काफी महत्वपूर्ण हो सकती है. दरअसल, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने नामांकन की नई सुविधा शुरू कर दी है. यह सुविधा इससे जुड़े सभी संगठनों के लिए अनिवार्य है. अब ईपीएफओ सदस्य अब किसी भी सवाल के मामले में ईपीएफओ की आधिकारिक वेबसाइट epfindia.gov.in पर लॉग इन कर सकते हैं. ईपीएफओ ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर यह जानकारी अपने सदस्यों को दी है. इस ट्वीट में ईपीएफओ ने कहा है कि सदस्यों को अपने परिवारों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए आज ई-नामांकन दाखिल करना चाहिए. ईपीएफ और ईपीएस नामांकन डिजिटल रूप से दर्ज करने के लिए आसान चरणों का पालन करें.
ऐसे करें ईपीएफ या ईपीएस के लिए ऑनलाइन नामांकन
सबसे पहले www.epfindia.gov.in पर जाएं
इसके बाद services, for Employees पर जाएं और Member UAN/Online Services पर क्लिक करें.
इसके पाद यूएएन और पासवर्ड डालें और लॉग इन करें.
फिर मैनेज टैब में जाकर ई-नॉमिनेशन चुनें.
अब स्क्रीन पर मांगे गए विवरण प्रदान करें टैब दिखाई देगा. इसे सेव पर क्लिक कर सेव करें.
अब पारिवारिक घोषणा को अपडेट करने के लिए Yes पर क्लिक करें.
फिर पारिवारिक विवरण जोडें पर क्लिक करें.(यहां एक से अधिक Nominee जोड़े जा सकते हैं).
शेयर की कुल राशि घोषित करने के लिए कृप्या नामांकन विवरण पर क्लिक करें.
अब सेव ईपीएफ नॉमिनेशन पर क्लिक करें.
अब ई-साइन पर क्लिक कर ओटीपी जेनरेट करें.
फिर आधार कार्ड से जुड़े मोबाइल नंबर पर गए ओटीपी को डालें और सबमिट करें.
अब आपका ई-नामांकन ईपीएफओ के साथ रजिस्टर हो गया है. इसके बाद आपको कोई भी फिजिकल डॉक्यूमेंट्स की आवश्यकता नहीं पड़ेगी.
यह भी पढ़ें: