LIC Bachat Plus Plan News: आज के समय में अधिकतर लोगों के पास एलआईसी (LIC) की पॉलिसी है. बाजार में तरह-तरह के पॉलिसी लोगों को अपना ध्यान अपनी ओर खींचने का काम कर रही है. लेकिन भारत की सबसे बड़ी और पुरानी बीमा कंपनियों में से एक है एलआईसी के ग्राहक सबसे अधिक है. एलआईसी से पॉलिसी लेने वालों की तादाद दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है.


ऐसे में लोगों की सुविधाओं और निवेश का ख्याल रखते हुए कंपनी भी समय-समय पर नई-नई पॉलिसी लॉन्च करती रहती है. इन पॉलिसियों के जरिए आम आदमी को आर्थिक सुरक्षा के साथ-साथ बचत का भी फायदा मिलता है. आज हम आपको एलआईसी की एक ऐसी ही पॉलिसी के बारे में बताने जा रहे हैं जो लोगों के बीच काफी पॉपुलर है.


क्या है बचत प्लस पॉलिसी?


एलआईसी बचत प्लस पॉलिसी में सुरक्षा के साथ सेविंग्स की भी गारंटी मिलती है. इस पॉलिसी के तहत अगर पॉलिसीधारक की मृत्यु हो जाती है तो उनके परिवार को आर्थिक मदद मिलती रहती है. वहीं अगर पॉलिसी के अंत तक पॉलिसीधारक जिंदा रहता है तो मैच्योरिटी के बाद पॉलिसी होल्डर को एकमुश्त रकम मिल जाती है.


इस पॉलिसी के तहत आप एक बार में ही प्रीमियम जमा करा सकते हैं या फिर 5 साल की सीमित अवधि तक प्रीमियम भरते रह सकते हैं. इस स्कीम के तहत आप प्रीमियम को सालाना, छमाही, तिमाही या मासिक तौर पर भर सकते हैं.


लोन लेने की भी मिलती है सुविधा


बचत प्सल योजना के तहत ग्राहकों को लोन लेने की सुविधा भी मिलती है. यहां सिंगल प्रीमियम विकल्प में लोन पॉलिसी के 3 महीने पूरे होने के बाद या फिर फ्री लुक पीरियड पूरा होने के बाद लिया जा सकता है. वहीं लिमिटेड प्रीमियम पेमेंट विकल्प में लोन कम से कम 2 साल के प्रीमियम भरे जाने के बाद मिलेगा.


अगर आप इस पॉलिसी में निवेश करना चाहते हैं तो ऑनलाइन या ऑफलाइन तरीके से पेमेंट कर सकते हैं. www.licindia.in से भी पॉलिसी में निवेश कर सकते हैं. इसके अलावा इस पर इनकम टैक्स सेक्शन 80C के तहत छूट भी ले सकते हैं. इस पॉलिसी में न्यूनतम बीमा राशि 1 लाख रुपए है और अधिकमत की कोई सीमा नहीं है.


ये भी पढ़ें


PNB SSY: आपके घर में भी है बेटी तो PNB दे रहा पूरे 15 लाख, शादी या पढ़ाई कहीं भी करें इस्तेमाल!


Indian Railways: रेलवे 5 जून से करने जा रहा ये बड़ा काम, ट्रेन में मिलेगी आसानी से सीट, जल्दी जानें क्या है प्लान?