LIC's new policy: भारतीय जीवन बीमा निगम यानी LIC (Life Insurance Corporation) ने एक नई मनी बैक पॉलिसी (money back policy) लॉन्च की है. धनरेखा नाम की यह नॉन-लिंक्ड गैर-प्रतिभागी व्यक्तिगत बचत जीवन बीमा पॉलिसी (life insurance policy) 125 फीसदी तक का सम एश्योर्ड (sum assured) देगी. इसके साथ ही इसमें दो प्रकार के प्रीमियम भुगतान (premium payment) का ऑप्शन भी दिया गया है. जानते हैं इसके बारे में सभी जरूरी बातें:-
- नए प्लान में बीमित राशि का एक तय हिस्सा नियमित अंतराल में सर्वाइवल बेनिफिट के रूप में दिया जाएगा, हालांकि इसके लिए पॉलिसी चालू हालत में होनी चाहिए.
- सबसे खास बात यह है कि पॉलिसी के मैच्योरहो जाने पर पॉलिसीधारक को पहले मिल चुकी राशि की कटौती किए बगैर पूरी बीमित राशि दी जाएगी.
- नई पॉलिसी में महिलाओं के लिए स्पेशल प्रीमियम दरें तय की गई हैं.
- इस पॉलिसी में थर्ड जेंडर के लिए भी प्रावधान रखा गया है.
- न्यूनतम दो लाख रुपये की बीमित राशि रखी जा सकती है. अधिकतम राशि की कोई सीमा नहीं है.
- 90 दिनों के बच्चे से लेकर आठ साल तक के बच्चे के नाम पर लिया जा सकता है. अधिकतम उम्र सीमा 35 साल से लेकर 55 साल तक है.
तीन टर्म का ऑप्शन
- धनरेखा नाम की इस नई पॉलिसी को 20, 30 और 40 साल के टर्म के लिए लॉन्च किया गया है.
- इनमें से किसी टर्म के लिए निवेश किया जा सकता है.
- 20 साल वाले टर्म के लिए 10 साल तक के लिए प्रीमियम देना होगा.
- 30 साल वाले टर्म के लिए 15 सालों के लिए प्रीमियम भरना पड़ेगा.
- 40 साल के टर्म के लिए 20 सालों तक प्रीमियम देना जरूरी है.
- इस पॉलिसी में सिंगल प्रीमियम का ऑप्शन भी उपलब्ध है.