Multibagger Return NPS Plan: अगर रिटायरमेंट (Retirement) की प्लानिंग सही तरीके से और आज ही कर ली जाए तो आगे की राह आसान हो जाता है. हां, इसके लिए रिटायरमेंट के लिए निवेश का स्मार्ट ऑप्शन चुनना सबसे जरूरी है. एनपीएस (NPS) एक ऐसा ही ऑप्शन है जिसमें आप निवेश कर सकते हैं. इसके अलावा एन्युटी प्लान (Annuity Plan) में निवेश भी सही फैसला साबित हो सकता है. रिटायरमेंट के लिए निवेश को लेकर हम विशेषज्ञों की नजर से इसे समझने की कोशिश कर ते हैं.
निवेश के इस विकल्प के जरिए रिटायरमेंट के बाद पेंशन का लाभ मिलता है. साथ ही NPS मार्केट लिंक्ड है और इसमें फिक्स रिटर्न नहीं जो इस स्कीम को बेहतरीन और सीधे शेयर बाजार निवेश से सुरक्षित बनाता है. इसमें नियोक्ता और कर्मचारी दोनों का योगदान हो सकता है. इस निवेस विकल्प में रिटायरमेंट पर जमा राशि से 60 प्रतिशत निकासी संभव है वहीं 40 प्रतिशत राशि पेंशन योजना में डालना जरूरी होता है.
क्या है NPS-ऑटो च्वॉइस विकल्प?
- NPS में दो इन्वेस्टमेंट अप्रोच हैं
- निवेश साइकिल (LC) फंड के जरिये
- LC 75- अधिकतम इक्विटी निवेश 75 फीसदी
- LC 50- कुल असेट का 50 फीसदी इक्विटी में
- LC 25-इक्विटी में निवेश 25 फीसद
NPS-एक्टिव च्वॉइस क्या है?
- सब्सक्राइबर के पास चुनने की स्वतंत्रता
- इक्विटी में अधिकतम 75 फीसदी निवेश संभव
- 50 साल की उम्र तक 75 फीसदी निवेश कर सकते हैं
- 51 साल की उम्र से इक्विटी निवेश एनेक्स्चर A के मुताबिक
- कॉरपोरेट बॉन्ड्स में 100 फीसदी तक निवेश संभव
- गर्वनमेंट बॉन्ड्स में भी 100 फीसदी तक निवेश कर सकते हैं
ये एन्युटी प्लान (annuity plan) क्या है?
- इसमें रिटायरमेंट में नियमित आमदनी सुनिश्चित होती है
- एन्युटी नियमित आमदनी का एक तरह का इंश्योरेंस उत्पाद है
- आमतौर पर एन्युटी में जीवन बीमा या पेंशन का भुगतान होता है
- इसमें व्यक्ति को किस्तों में या एकमुश्त रकम मिलती है
- बुढ़ापे में अपनी जमा रकम खोने का डर खत्म हो जाता है
- इसमें पॉलिसी लेने वाला व्यक्ति एकमुश्त भुगतान करता है
- एन्युटी प्लान में जरूरत के अनुसार कुछ रकम तुरंत या किस्तों में मिलती है
कितनी तरह की होती है एन्युटी?
- दो तरह की एन्युटी होती है
- एक -इमीडिएट एन्युटी, दूसरी-डेफर्ड एन्युटी
- डेफर्ड एन्युटी प्लान- एकमुश्त राशि का निवेश
- डेफर्ड एन्युटी- रिटायरमेंट पर मासिक पेंशन
- इमीडिएट एन्युटी में निवेश के तुरंत बाद भुगतान शुरू हो जाता है
- इमीडिएट एन्युटी-रिटायरमेंट के करीब, तो अच्छा विकल्प है
- डेफर्ड को इमीडिएट एन्युटी में बदलवा भी सकते हैं
- एन्युटी पर पॉलिसीधारक को कोई टैक्स बेनिफिट नहीं
- भुगतान आजीवन या निश्चित अवधि तक,धारक के हाथ में
- LIC की जीवन अक्षय पॉलिसी- इमीडिएट पेंशन प्लान
- LIC की जीवन शांति पॉलिसी- डेफर्ड पेंशन प्लान
पेंशन प्लान के क्या हैं फायदे?
- बेहद कम जोखिम, रेगुलर आय का अच्छा विकल्प
- उम्रभर तय दर पर पेंशन मिलने का सुख
- जल्दी शुरूआत करने पर देना होगा काफी कम प्रीमियम
- किसी भी उम्र से कर सकते हैं शुरूआत
- मृत्यु पर नॉमिनी को निवेश की पूरी रकम मिलेगी
NPS या पेंशन प्लान
- NPS में पेंशन प्लान से बेहतर रिटर्न मिलते हैं
- NPS में 80C के अतिरिक्त टैक्स लाभ मिलता है
- NPS में समय से पहले निकासी के नियम ह
- पेंशन प्लान में फिक्स ब्याज दर मिलता है
- सालाना,मासिक आदि एन्युटी चुनने का विकल्प
- पेंशन प्लान में नॉमिनी को लाइफटाइम एन्युटी
ये भी पढ़ें