चेक भरते वक्त कभी न करें ये गलतियां, छोटी सी लापरवाही से हो सकता है बड़ा नुकसान
आज हम आपको अपनी इस स्टोरी में बताने जा रहे हैं कि चेक भरते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए.
![चेक भरते वक्त कभी न करें ये गलतियां, छोटी सी लापरवाही से हो सकता है बड़ा नुकसान Never make these mistakes while filling the bank check small carelessness can cause big loss चेक भरते वक्त कभी न करें ये गलतियां, छोटी सी लापरवाही से हो सकता है बड़ा नुकसान](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/02/10033444/cheak.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
भारतीय बैंक समय-समय पर बैंकिंग फ्रॉड से बचने के लिए दिशा निर्देश जारी करते रहते हैं. हालांकि जालसाज भी अलग-अलग तरीकों से धोखाधड़ी करने की कोशिशों में लगे रहते हैं. बैंक की चेकबुक को सुरक्षित रखना बहुत जरूरी है.देश के दूसरे सबसे बड़े सरकारी बैंक पंजाब नेशनल बैंक ने खाताधारकों को चेक फ्रॉड से बचने के लिए कुछ दिशा-निर्देश जारी किए हैं. इन दिशा-निर्देशों में बताया गया है कि चेक भरते वक्त क्या-क्या सावधानियां बरती जानी चाहिए. आज हम आपको अपनी इस स्टोरी में बताने जा रहे हैं कि चेक भरते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए.
इन बातों का रखें ध्यान
-चेक को हमेशा सिर्फ परमानेंट इंक से भरना चाहिए.
-जब ड्रॉपबॉक्स में चेक डालने जाएं तो पहले ड्रॉपबॉक्स को अच्छे से चेक कर लें.
-चेक पर ओवरलैपिंग हैंडराइटिंग का उपयोग न करें.
-जो पुराने चेक इस्तेमाल नहीं किए गए हैं, उन्हें नष्ट कर दें.
-चेक पर खाली जगह छोड़ने से बचना चाहिए.
-अपने चेक की डिटेल्स का रिकॉर्ड रखें.
-चेक बुक सुरक्षित जगह पर लॉक कर के रखें.
- चेक को गिनकर रखें, अगर आपको कभी लगे कि कुछ दिक्कत है तो तुरंत बैंक से संपर्क करें.
-कभी भी खाली चेक पर हस्ताक्षर न करें.
-जब आप किसी चेक को कैंसल करते हैं, तो MICR बैंड को फाड़ दें और पूरे चेक के ऊपर कैंसल लिख दें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)