नई दिल्ली: मोदी सरकार देश में महिलाओं और बच्चियों की बेहतरी के लिए ज़रूरी कदम उठा रही है. बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के तहत मोदी सरकार ने सुकन्या समृद्धि योजना की शुरूआत की है. इस योजना के तहत आप अपनी 10 साल और उससे कम उम्र की बिटिया के नाम से खाता खोल सकते हैं. इस खाते का लाभ आपको उसकी उच्च शिक्षा या शादी के समय मिलेगा. इस योजना के तहत मौजूदा समय में 7.6 फ़ीसदी का ब्याज मिल रहा है. इस योजना के निवेश और रिटर्न दोनों को ही टैक्स-फ्री रखा गया है.


जानिए कैसे खोल सकते हैं खाता


इस योजना के तहत खाता खोलने के लिए आपको पोस्ट ऑफिस या नज़दीकी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में जाना होगा. आप अपनी 10 साल या उससे कम उम्र की बेटी के नाम ही इस खाते को खुलवा सकते हैं. यह खाता बिटिया के 21 साल की होने तक या फिर उसकी शादी होने तक के लिए चालू रखा जा सकता है. खाता खोलने के लिए आपको अपनी बेटी का बर्थ सर्टिफिकेट भी जमा कराना होगा. इसके अलावा आपको बेटी और अपना पहचान और पते के प्रमाण-पत्र की भी फ़ोटो कॉपी भी जमा करानी होगी.


जानिए ज़रूरी नियम


इस खाते में आप एक साल में 250 रूपये से लेकर 1.5 लाख रूपये तक जमा करा सकते हैं. आप इस खाते को बेटी के 21 साल के होने या फिर उसकी शादी से पहले बंद नहीं करा सकते हैं. अगर बेटी को कोई जानलेवा बीमारी है और आपको उसके लिए पैसों की ज़रूरत है तो इस खाते से पैसे निकाले जा सकते हैं. वहीं अगर बच्ची की मौत हो जाती है तो भी इस खाते को डेथ सर्टिफिकेट जमा कराने के बाद बंद करा सकते हैं. अभिभावकों को जमा राशि ब्याज के साथ दे दी जाती है.


आपको बता दें कि इस योजना की शुरूआत में इसका रिटर्न प्रतिशत 2014 में 9.1 प्रतिशत था. यह प्रतिशत 2019 में 8.5 फ़ीसदी था. लेकिन अब यह 7.6 फ़ीसदी कर दिया गया है. लेकिन आर्थिक जानकारों का कहना है कि अभी भी यह योजना काफ़ी फ़ायदेमंद है.


यहां पढ़ें 


EMI टालना चाहते हैं तो जानें HDFC, ICICI और Axis Bank के क्या हैं नियम


कोरोना वायरस: IMF ने कहा- दुनिया इस वक्त 2008 की मंदी से भी बड़े वित्तीय संकट में