(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Petrol Prices: केंद्र के बाद इस राज्य ने घटाया वैट, केरल में 11.91 रुपए प्रति लीटर सस्ता हुआ पेट्रोल, डीजल पर भी 8.36 रुपये घटे
Petrol-Diesel Price: वित्तमंत्री ने खुद भी कहा था कि सभी राज्य खास कर वो राज्य जिन्होंने नवंबर की कटौती के बाद पेट्रोल डीजल पर एक्साइज कटौती के बाद वैट नहीं घटाया है वो भी अपनी जनता को फायदा दें.
VAT Cut on Petrol-Diesel Price: केंद्र सरकार के पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी (Excise duty on Petrol-Diesel) घटाने के बाद अब राज्य वैट घटाने की शुरुआत कर रहे हैं. सबसे पहले केरल में VAT कटौती की गई है. केरल सरकार ने पेट्रोल पर 2.41 रुपए प्रति लीटर वैट कटौती का ऐलान किया है. वहीं, डीजल पर 1.36 रुपए प्रति लीटर वैट की कटौती की गई है.
केंद्र सरकार के एक्साइज ड्यूटी घटाने के फैसले के बाद तमाम राज्यों पर भी ये दवाब आ गया है कि वो भी आम लोगों को राहत देने के लिए वैट में कटौती करें. कुछ और राज्यों ने भी इस पर अमल करना तो शुरू कर ही दिया है. आने वाले दिनों में बाकी रज्यों की तरफ से ऐसी उम्मीद की जा सकती है.
केरल में 11.91 रुपए सस्ता मिलेगा पेट्रोल
केंद्र की तरफ से मिली राहत के बाद केरल की जनता के लिए पेट्रोल में कुल 9.5+2.41= 11.91 रुपए प्रति लीटर सस्ता होगा. इसी तरह डीजल पर भी 8.36 रुपए कम हो गए हैं. क्योंकि, राज्य सरकार से पहले केंद्र सरकार के फैसले से डीजल 7 रुपए सस्ता हो गया था.
एक्साइज ड्यूटी में कटौती
इससे पहले शनिवार को केंद्र सरकार ने पेट्रोल (Petrol price) पर 8 रुपए और डीजल (Diesel Price) पर 6 रुपए एक्साइज ड्यूटी (Excise Duty) घटाई है. इसके बाद पेट्रोल 9.5 रुपए प्रति लीटर सस्ता मिलेगा. वहीं, डीजल भी 7 रुपए प्रति लीटर सस्ता होगा. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ट्वीट कर बताया कि सरकार ने सेंट्रल एक्साइज ड्यूटी घटाने का फैसला लिया है.
आज रात से लागू होंगी नई कीमतें
शनिवार रात 12 बजे से पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें लागू होंगी. पिछले दिनों PM मोदी ने लोगों को महंगाई से राहत दिलाने के लिए राज्यों को एक्साइज ड्यूटी (Excise Duty) और VAT कम करने की सलाह दी थी. निर्मला सीतारमण ने कहा- हम राज्यों से भी उम्मीद करते हैं, जिन्होंने नवंबर 2021 के बाद से कोई कटौती नहीं की है, वो भी आम जनता को थोड़ी राहत देंगे.
ये भी पढ़ें
LIC Home Loan: कम दरों पर मिल जाएगा होम लोग, ये रही स्कीम की पूरी जानकारी