National Saving Certificate Scheme: पोस्ट ऑफिस अपने कस्टमर्स के लिए कई स्मॉल सेविंग सेविंग स्कीम चलाता है. इसमें निवेश करके आप बेहतर रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं. सरकार ने यह फैसला किया है कि वह सीनियर सिटीजन स्कीम (Senior Citizen Scheme), पब्लिक प्रॉविडेंट फंड (Public Provident Fund) या नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (National Saving Certificate) जैसे स्मॉल सेविंग स्कीम की ब्याज दरों को नहीं बताएंगे. ब्याज दर में बढ़ोतरी करने के बाद भी आपको इन स्कीम में निवेश पर बेहतर रिटर्न मिलता है. अगर आप 5 साल के लिए 2 लाख रुपये का निवेश नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट में करते हैं तो आपको करीब 3 लाख रुपये का रिटर्न मिलेगा.


साथ ही यह निवेशक को टैक्स छूट जैसे बड़े लाभ भी देता हैं. अगर आप बेहतर रिटर्न के साथ-साथ टैक्स छूट का भी लाभ प्राप्त करना चाहते हैं तो इस स्कीम में निवेश करें. हम आपको इस स्कीम में निवेश करने पर होने वाले फायदों के बारे में बता रहे हैं-


इतने दिन में पैसे दो जाएंगे डबल-


नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम (National Saving Certificate Scheme)  पर पोस्ट ऑफिस ग्राहकों को 6.8% का रिटर्न देता है. आप इस स्कीम में अपनी जरूरत के अनुसार निवेश कर सकते हैं, लेकिन वह निवेश 100 रुपये के मल्टीपल में होना चाहिए. अगर आप इस स्कीम में 2 लाख रुपये का निवेश 5 सालों के लिए करते हैं तो आपको मैच्योरिटी पर 2.78 लाख रुपये का रिटर्न मिलता है. आपको ब्याज के रूप में करीब 78,000 रुपये मिलेंगे. वहीं अगर आप इसे 10 साल 6 महीने के लिए  निवेश करते हैं तो आपकी निवेश रकम डबल हो जाएगी. आपको पूरे 4 लाख रुपये का रिटर्न मिलेगा.


NSC अकाउंट खुलवाने की पात्रता-



  • निवेशक की कम से कम 10 साल की उम्र होनी चाहिए.

  • आप सिंगल या ज्वाइंट अकाउंट (Single Joint Account) खोल सकते हैं.

  • ज्वाइंट में तीन लोगों के नाम को शामिल किया जा सकता है.

  • 10 साल के बच्चे की अकाउंट की देखरेख उनके माता-पिता बच्चे के 18 साल तक के होने तक करते हैं.


टैक्स छूट का मिलता लाभ-
इस स्कीम में निवेश करने पर आपको इनकम टैक्स की धारा (Income Tax Rebate) 80C के तहत छूट मिलती है. आपको 1.5 लाख रुपये के निवेश पर छूट का लाभ मिलता है, लेकिन इस स्कीम का लॉक इन पीरियड 5 साल का है.


ये भी पढ़ें-


FD Rate Hike: इस प्राइवेट बैंक के ग्राहकों को सेविंग खाते और एफडी पर मिलेगा ज्यादा रिटर्न! चेक करें नई दरें


PIB Fact Check: क्या मोदी सरकार ने शुरू की 'एक परिवार एक नौकरी योजना'? जानें वायरल मैसेज की सच्चाई