हाल ही में कई बैंको ने अपनी ब्याज दरों में कटौती कर दी है जिसके बाद अब लोग निवेश के नए ऑप्शन तलाश रहे हैं. ऐसे ऑप्शन जहां निवेश में जोखिम कम हो और ब्याज़ भी ज्यादा मिल सके. अगर आप भी उन्हीं ऑप्शन की तलाश में हैं तो PPF, किसान विकास पत्र  और नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट में निवेश किया जा सकता है. चलिए बताते हैं क्या है इन योजनाओं के फायदे और क्यों कर सकते हैं इनमें अपना पैसा इनवेस्ट.


PPF में क्यों करें निवेश ?


पीपीएफ में निवेश के कई फायदे हैं. जो आपको जानना बेहद ही जरुरी है. ताकि इसमें निवेश के लिए आप अपना मन बना सके. चलिए बताते हैं इससे जुड़ी कुछ खासियत




  • पीपीएफ अकाउंट आप किसी भी बैंक या पोस्ट ऑफिस में खोल सकते हैं. वहीं खोलने के बाद इस अकाउंट को किसी अन्य बैंक या पोस्ट ऑफिस में भी ट्रांसफर किया जा सकता है. 

  • यह अकाउंट 100 रुपए की राशि से भी खोला जा सकता है. और एक साल में 1.5 लाख रुपए तक जमा किए जा सकते हैं. 

  • 15 साल तक की यह स्कीम में समय अवधि पूरी होने के बाद 5-5 साल के लिए आगे बढ़ाया जा सकता है।

  • इस स्कीम के शुरुआती 3 सालों के बाद इस अकाउंट पर लोन भी लिया जा सकता है, वहीं 7वें साल में कुछ हद तक पैसा भी withdraw कर सकते हैं. 

  • मौजूदा दौर में पीपीएफ अकाउंट पर 7.1 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है।

  • इस योजना में टैक्स में छूट का लाभ भी मिलता है. 


किसान विकास पत्र में निवेश का फायदा(Benefits of Kisan Vikas Patr)


इस स्कीम में निवेश करके भी आप फायदा उठा सकते हैं. आइए जानते हैं इस स्कीम की विशेषताएं-




  • इस स्कीम में फिलहाल 6.9 फीसदी ब्याज मिल रहा है।

  • इस योजना में 1000 रुपए से निवेश किया जा सकता है और निवेश करने की कोई आखिरी लिमिट नहीं है. 

  • अगर आपकी उम्र 18 साल या उससे ज्यादा है तो सिंगल या ज्वाइंट अकाउंट खुलवाया जा सकता है. 

  • निवेश करने के बाद कम से कम आपको ढाई साल तक आप इस अकाउंट में से पैसा नहीं निकाल सकेंगे. 

  • किसान विकास पत्र की स्कीम में भी इनकम टैक्स में छूट मिलती है.


नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (National Saving Certificate)




  • अगर इस स्कीम में निवेश करने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको इसमें 6.8 फीसदी की दर से सालाना ब्याज मिलेगा. 

  • इसमें आपको टैक्स में छूट भी मिलती है. 

  • खास बात ये है कि इसमें आप केवल 100 रुपए से निवेश कर सकते हैं. और निवेश की अधिकतम सीमा भी नहीं है.

  • वहीं इस स्कीम को कोई व्यस्क या फिर नाबालिग के नाम पर भी खोला जा सकता है. साथ ही ज्वाइंट अकाउंट भी आप खोल सकते हैं.