रिजर्व बैंक ने PNB, सोडेक्सो, फोनपे समेत छह कंपनियों पर लगाया 5.78 करोड़ रुपये से ज्यादा का जुर्माना
रिजर्व बैंक ने सोडेक्सो पर सर्वाधिक 2 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है जबकि पीएनबी और क्विक सिलवर सोल्यूशंस पर 1-1 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया. वहीं फोनपे पर 1.39 करोड़ रुपये और मुत्थूट व्हीकल एंड एसेट फाइनेंस पर 34.55 करोड़ रुपये, दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन पर 5 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है.
![रिजर्व बैंक ने PNB, सोडेक्सो, फोनपे समेत छह कंपनियों पर लगाया 5.78 करोड़ रुपये से ज्यादा का जुर्माना RBI fines PNB, PhonePe, Sodexo 3 other firms for violation of norms रिजर्व बैंक ने PNB, सोडेक्सो, फोनपे समेत छह कंपनियों पर लगाया 5.78 करोड़ रुपये से ज्यादा का जुर्माना](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/11/03034856/rbi.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मुंबई: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने पीएनबी, सोडेक्सो और फोनपे समेत छह इकाइयों पर नियामकीय दिशानिर्देशों के उल्लंघन को लेकर 5.78 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है. आरबीआई ने भुगतान और निपटान प्रणाली कानून, 2007 की धारा 30 के तहत इन इकाइयों पर नियामकीय दिशानिर्देशों का अनुपालन नहीं करने को लेकर जुर्माना लगाया है.
किस-किस पर लगा जुर्माना पंजाब नेशनल बैंक को छोड़कर बाकी पांचों गैर-बैंक प्रीपेड भुगतान उत्पाद (पीपीआई) जारी करने वाली इकाइयां हैं. पीपीआई का इस्तेमाल सामान और सेवाओं की खरीद के साथ दोस्तों, रिश्तेदारों आदि को पैसा देने-लेने में किया जाता है. आरबीआई ने सोडेक्सो एसवीसी इंडिया प्राइवेट लि, मुत्थूट व्हीकल एंड एसेट फाइनेंस लि, क्विक सिलवर सोल्यूशंस प्राइवेट लि, फोनपे प्राइवेट लि, दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लि और पंजाब नेशनल बैंक पर जुर्माना लगाया है.
कितना-कितना जुर्माना लगाया सोडेक्सो पर सर्वाधिक 2 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है जबकि पीएनबी और क्विक सिलवर सोल्यूशंस पर 1-1 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया. वहीं फोनपे पर 1.39 करोड़ रुपये और मुत्थूट व्हीकल एंड एसेट फाइनेंस पर 34.55 करोड़ रुपये, दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन पर 5 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है.
ये भी पढ़ें- Insurance claim: आसानी से पाना चाहते हैं इंश्योरेंस क्लेम तो इन बातों का रखें ध्यान सीनियर सिटीजन को मिलते हैं ये टैक्स बेनिफिट, जानें इनके बारे में
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)