नई दिल्ली: हर इंसान की चाहत होती है कि पास महंगी गाड़ियां और बंगला हो. इंसान की चाहत होती है कि ज्यादा से ज्यादा आराम की चीजें उसके पास हो. इंसान यह भी सोचता है कि वह भविष्य के लिए कुछ पैसों को भी बचा कर रखे. पैसे बचाने के लिए कई अलग-अलग जगहों पर निवेश भी करता है ताकि आना वाले भविष्य उज्ज्वल हो.
कुछ लोग अपनी कमाई का कुछ हिस्सा जमीन खरीदने में लगाते हैं तो कुछ लोग सोना खरीदने में. दुनिया में कुछ लोग अपनी कमाई का हिस्सा फिक्स डिपॉजिट स्कीम में लगाते हैं.
निवेश से पहले जान लें जरूरी बात
बैंकों में लगाए गए पैसों को लोग ज्यादा सुरक्षित मानते हैं. हालांकि, फिक्स्ड डिपॉजिट में निवेश के अपने खतरे भी हैं. अगर आप भी एफडी में निवेश करने की सोच रहे हैं तो कुछ जरूरी बातों का जान लेना बेहतर होगा.
टैक्स संबंधी रिस्क
निवेशक जिनकी उम्र 60 साल से अधिक है उन्हें एफडी पर मिलने वाला ब्याज टैक्स फ्री होगा. वहीं 60 से कम उम्र वाले निवेशक को ब्याज पर टैक्स देना होगा. हालांकि, धारा 80 टीटीबी के तहत ब्याज से 50,000 रूपये तक तक की कमाई हर उम्र वालों के लिए कर से छूट योग्य है।
रिटर्न की तुलना
फिक्स डिपॉजिट में रिटर्न को लेकर खतरे हैं. एफडी में बैंक आमतौर पर 6-8 फीसद रिटर्न देता है. यह रिटर्न म्युचुअल फंड SIP के रिटर्न से कम होता है.
लिक्विडिटी
कुछ एफडी में आप जब चाहें तब पैसा निकाल सकते हैं, लेकिन सभी एफडी में ऐसा नहीं होता है. कुछ फिक्स डिपॉजिट ऐसे होते हैं जिनमें एक तय समय तक पैसा जमा करना होता है. इस फिक्स डिपोजिट में निवेशक अपने मन के मुताबिक पैसा नहीं निकाल सकते हैं.