Bank Account Rules: भूलकर भी न करें ये गलतियां, बंद हो सकता है आपका बैंक अकाउंट
Bank Rules: RBI की गाइडलाइन के अनुसार अगर आपके सेविंग या करंट अकाउंट में दो साल में किसी प्रकार की लेन देन नहीं हुई है तो इस तरह के खाते को इनऑपरेटिव अकाउंट में डाल दिया जाता है.
Rules for Bank Account: आजकल देश में लगभग हर व्यक्ति के पास बैंक खाते हो गए हैं. लेकिन, इन खातों को मेंटेन (Bank Account Maintenance) करना बहुत जरूरी है. डिजिटलाइजेशन (Digitalisation) के कारण आजकल घर बैठे ऑनलाइन बैंक खाते खुल जाते हैं. ऐसे में ज्यादातर लोग घर बैठे ही ऑनलाइन खाता (Online Account Opening) खोल देते हैं. खाता खोलने के साथ-साथ इन्हें सही तरीके से मेंटेन करना भी बहुत आवश्यक है. ज्यादा समय तक खाते में बिना किसी ट्रांजेक्शन के यह इनएक्टिव (Inactive) हो जाता है.
अकाउंट इस तरह हो जाता है इनएक्टिव
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank Of India) की गाइडलाइन के अनुसार अगर आपके सेविंग या करंट अकाउंट में दो साल में किसी प्रकार की लेन देन नहीं हुई है तो इस तरह के खाते को इनऑपरेटिव अकाउंट में डाल दिया जाता है. इनऑपरेटिव अकाउंट (Inoperative Account) होने के बाद खाता इनएक्टिव हो जाता है. इसके अलावा अगर अकाउंट 10 साल तक इसी इनऑपरेटिव अकाउंट की स्थिति में रहता है तो इसके पैसों और ब्याज को Education and Awareness Fund में ट्रांसफर कर दिया जाता है. इसके साथ ही इनऑपरेटिव अकाउंट पर किसी तरह का ब्याज नहीं मिलता है. पैसे ट्रांसफर (Money Transfer) करने से पहले बैंक इसकी जानकारी अपने ग्राहक को दे देता है.
ये भी पढ़ें: Aadhaar Card में गलत है नाम तो परेशान होने की नहीं है जरूरत, इन 32 डॉक्यूमेंट्स की ले सकते हैं मदद
इन बातों का रखें ध्यान
अगर आप लंबे वक्त तक अकाउंट का इस्तेमाल नहीं करते हैं तो आप इसे जल्द से जल्द बंद (Close Your Bank Account) करा दें. इसके साथ ही अगर आप खाता नहीं बंद कराना चाहते हैं और आपका खाता इनएक्टिव अकाउंट (Inactive Account) हो गया है तो अपने बैंक की पेरेंट ब्रांच (Parent Branch) से संपर्क करें. इसके बाद अपने अकाउंट को एक्टिव करवा लें. इसके साथ ही ध्यान रखें कि आप अकाउंट को समय-समय पर यूज करते रहें.
ये भी पढ़ें: Tax Saving Schemes: टैक्स में करना चाहते हैं बचत, इस स्कीम में करें निवेश, बेहतर रिटर्न पाने का मिलेगा मौका
बैंक खाता ऑनलाइन इस तरह खोलें
अगर आप घर बैठे ऑनलाइन खाता (Online Bank Account) खोलना चाहते हैं तो आपको इसके लिए बैंक के ऐप या उस बैंक की वेबसाइट पर जाना होगा. इसके बाद अकाउंट खोलने के ऑप्शन पर क्लिक कर 'Apply Now' पर जा सकते हैं. इसके बाद 'Open An Account Instantly' ऑप्शन आपको दिखेगा. इस पर क्लिक करके आप अपना अकाउंट Instantly ओपन कर सकते हैं.