कोरोना महामारी के कारण देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने सीनियर सिटीजन (Senior Citizen) के लिए स्पेशल फिक्सड डिपॉजिट स्कीम लॉन्च की है. इस स्कीम के तहत सीननियर सिटीजन को पांच साल या इससे ज्यादा की एफडी पर ज्यादा ब्याज मिलेगा. इस स्पेशल एफडी का नाम SBI Wecare है. SBI की इस स्कीम में सीनियर सिटीजन्स को अतिरिक्त 30 बेसिस पॉइंट्स तक ब्याज दे रहा है. वर्तमान में एसबीआई सीनियर सिटीजन को किसी भी तरह के टर्म डिपॉजित पर 50 बेसिक पॉइंट्स तक ब्याज देता है. इसमें एफडी पर 30 बेसिक पॉइंट्स और जुड़ गए. इस तरह नई स्कीम पर पांच साल या इससे ज्यादा के लिए एफडी कराने पर सीनियर सिटीजन को कुल 80 बेसिक प्वॉइंट्स मिलेंगे. SBI Wecare special FD स्कीम को 30 सितंबर 2021 तक बढ़ा दी गई है. यानी 30 सितंबर तक अगर सिनियर सिटीजन एसबीआई में एफडी खुलवाएंगे तो उन्हें 80 बेसिक प्वॉइंट्स के साथ 6.20 प्रतिशत का ब्याज मिलेगा. नई ब्याज दरें 8 जनवरी 2021 से लागू हैं.
SBI Wecare एफडी योजना की प्रमुख बातें
- 60 साल और इससे ज्यादा की उम्र के सीनियर सिटीजन इस योजना का लाभ उठा सकते हैं.
- नई स्कीम के तहत सीनियर सिटीजन को पांच साल या इससे अधिक की एफडी पर यह सुविधा मिलेगी.
- नई टर्म डिपॉजिट के साथ-साथ नई जमाओं पर इस स्कीम के तहत ब्याज दिया जाएगा.
- 30 सितंबर 2021 के बाद नई वी केयर स्कीम समाप्त हो जाएगी.
- एसबीआई वरिष्ठ नागरिकों को जमाओं पर 80 बेसिक प्वॉइंट्स तक ब्याज दे रहा है.
- अगर कोई सीनियर सिटीजन नई स्कीम के तहत एफडी लेते हैं तो उन्हें 6.2 प्रतिशत तक ब्याज दिया जाएगा.
- अगर कोई वरिष्ठ नागरिक पांच साल से पहले पैसा निकालते हैं तो उन्हें अतिरिक्त 30 प्वॉइंट्स नहीं मिलेंगे.
- बैंक में नई स्कीम के तहत अधिकतम 2 करोड़ रुपये तक के जमा पर 80 बेसिक प्वॉइंट्स दिए जाएंगे.
ये भी पढ़ें-
बिहारः बकरीद में सामूहिक नमाज पर रहेगी रोक, सावन में मंदिरों में पूजा नहीं कर सकेंगे श्रद्धालु