पेंशनर्स  के लिए एसबीआई ने शुरू की 'एसबीआई पेंशन सेवा वेबसाइट' जानें क्या हैं सुविधाएं

पेंशन अकांउट होल्डर्स के लिए एसबीआई ने खास सर्विस शुरू की है. एसबीआई ने इसके लिए 'एसबीआई पेंशन सेवा' नाम से एक वेबसाइट लॉन्च की है. यह खास तौर पर पेंशन अकाउंट होल्डर्स के लिए है. एसबीआई ने कहा है कि इसे ऑपरेट करना बेहद आसान है. इससे 54 लाख पेंशनभोगियों का फायदा होगा. एसबीआई पेंशन पेमेंट करने वाला देश का सबसे बड़ा बैंक है. इसके रक्षा, रेलवे, डाक, टेलीकॉम और सिविल डिपार्टमेंट से करार हैं. कई राज्य सरकार के विभाग और दूसरे स्वायत्त संगठनों के कर्मचारियों की पेंशन भी इस बैंक से प्रोसेस होती है. नई वेबसाइट 'एसबीआई पेंशन सेवा' में लॉग-इन कर पेंशनर्स अपनी सारी पेंशन संबंधित जानकारी हासिल कर सकते हैं.

वेबसाइट की सुविधाएं

इस पेंशन वेबसाइट के जरिये एरियर कैलकुलेशन शीट डाउनलोड की जा सकी है. पेंशन स्लीप या फॉर्म 16 भी डाउनलोड हो सकती है. पेंशन प्रोफाइल डिटेल, लाइफ सर्टिफिकेट स्टेटस और ट्रांजेक्शन डिटेल इसमें मिलेगी.

ऐसे करें इस्तेमाल

एसबीआई पेंशन सेवा साइट पर जाएं. वहां यूजर आईडी क्रिएट करें. यह कम से कम पांच कैरेक्टर का होना चाहिए. यहां पर अपना पेंशन अकाउंट नंबर भरें. फिर जन्म की तारीख भरें. पेंशन भुगतान करने वाले ब्रांच का कोड भरें. आपका रजिस्टर्ड ई-मेल आईडी वही होना चाहिए जो आपने ब्रांच में दिया है. फिर इसमें पासवर्ड डाल कर कन्फर्म करें. इस तरह आप इस साइट पर अपना अकाउंट बना सकेंगे.