Fixed Deposit Rates: भारत समेत पूरी दुनिया में इस साल तेजी से महंगाई बढ़ी है. ऐसे में दुनियाभर के केंद्रीय बैंकों ने अपनी ब्याज दरों में तेजी से इजाफा किया है. रिजर्व बैंक ने भी अपनी ब्याज दरों में इस साल पांच बार इजाफा किया है. इस साल रेपो रेट 4.00 फीसदी से बढ़कर 6.25 फीसदी तक पहुंच गई है. इस बढ़ोतरी का असर बैंक के ग्राहकों को पर भी पड़ा है. कई बैंकों ने अपनी ब्याज दरों में इजाफा किया है. अब इस लिस्ट में दो और बैंकों का नाम शामिल हो गया है. यह स्मॉल फाइनेंस बैंक हैं यानी सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक (Suryoday Small Finance Bank) और डीसीबी बैंक (DCB Bank) . इन दोनों बैंकों ने अपने फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरों (Fixed Deposit Rates) में इजाफा किया है. आइए जानते हैं कि दोनों बैंकों ब्याज दर में कितना इजाफा किया है और ग्राहकों को कितनी अवधि पर कितना ब्याज दर मिल रहा है.


सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक ने बढ़ाया FD रेट्स-


सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक (Suryoday Small Finance Bank FD Rates) ने अपने 2 करोड़ से कम की एफडी पर ब्याज दर बढ़ाने का फैसला किया है. बैंक की नई दरें 21 दिसंबर 2022 से लागू हो चुकी हैं. ब्याज दर में बढ़ोतरी के बाद बैंक सामान्य नागरिकों को 7 दिन से 10 साल तक की एफडी पर 4.00 फीसदी से लेकर 6.00 फीसदी तक ब्याज दर ऑफर कर रहा है. वहीं सीनियर सिटीजन को बैंक 4.50 फीसदी से लेकर 6.50 फीसदी तक ब्याज दर ऑफर कर रहा है. वहीं बैंक अधिकतम ब्याज दर 999 दिन की एफडी पर ऑफर कर रहा हैं. बैंक इस अवधि पर सामान्य नागरिकों को 8.51 फीसदी ब्याज दर और सीनियर सिटीजन को 8.76 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रहा है.



  • 7 से 14 दिन की एफडी-4.00 फीसदी

  • 15 से 45 दिन की एफडी-4.25 फीसदी

  • 46 से 90 दिन की एफडी- 4.50 फीसदी

  • 91 दिन से 6 महीने तक की एफडी- 5.00 फीसदी

  • 6 से 9 महीने तक की एफडी- 6.00 फीसदी

  • 9 महीने से 1 साल तक की एफडी- 6.00 फीसदी

  • 1 साल से 1 साल 6 महीने तक की एफडी-7.00 फीसदी

  • 1 साल 6 महीने से 2 साल तक की एफडी-8.01 फीसदी

  • 2 साल से 998 दिन तक की एफडी- 7.51 फीसदी

  • 999 दिन की एफडी-8.51 फीसदी

  • 32 महीने 27 दिन से 3 साल तक की एफडी- 7.25 फीसदी

  • 3 साल से 5 साल तक की एफडी-6.75 फीसदी

  • 5 साल तक की एफडी-6.75 फीसदी

  • 5 से 10 साल तक की एफडी-6.00 फीसदी


डीसीबी बैंक ने बढ़ाया FD रेट्स-
डीसीबी बैंक (DCB Bank FD Rates) ने अपने 2 करोड़ से कम की एफडी पर ब्याज दर बढ़ाने का फैसला किया है. बैंक की नई दरें 21 दिसंबर 2022 से लागू हो चुकी हैं. बैंक अपने सामान्य नागरिकों को 3.75 फीसदी से लेकर 7.60 फीसदी तक ब्याज दर ऑफर कर रहा है. वहीं सीनियर सिटीजन को बैंक 4.25 फीसदी से लेकर 8.10 फीसदी तक ब्याज दर ऑफर कर रहा है. वहीं बैंक अधिकतम ब्याज दर सामान्य नागरिकों को 7.85 फीसदी और सीनियर सिटीजन को 8.35 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रहा है. आइए जानते अलग-अलग अवधि के ब्याज दर (सामान्य ग्राहकों) के बारे में-



  • 7 से 45 दिन की एफडी-3.75 फीसदी

  • 46 दिन से 90 दिन की एफडी-4.00 फीसदी

  • 91 दिन से 6 महीने तक की एफडी- 4.75 फीसदी

  • 6 महीने से 12 महीने तक एफडी-6.25 फीसदी

  • 12 महीने से 18 महीने-7.25 फीसदी

  • 18 महीने से 700 दिन की एफडी-7.50 फीसदी

  • 700 दिन से 36 महीने तक की एफडी-7.85 फीसदी

  • 36 महीने से 120 महीने तक की एफडी-7.60 फीसदी


RBI लगातार बढ़ा रहा है ब्याज दर-


आपको बता दें कि रिजर्व बैंक ने 7 दिसंबर, 2022 को अपनी बैठक में रेपो रेट में को बढ़ाने का फैसला किया था. इसके बाद अब रेपो रेट 6.25 फीसदी तक पहुंच गया है. इस बढ़ोतरी के बाद से ही कई बैंकों ने अपने ब्याज दर में इजाफा किया है. यह बैंक है पंजाब नेशनल बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, यस बैंक, एक्सिस बैंक आदि जैसे कई बैंकों का नाम इसमें शामिल है.


ये भी पढ़ें-


National Consumer Day: आज है राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस, कंज्यूमर होने के नाते क्या हैं आपके अधिकार, यहां जानें