नई दिल्लीः स्मार्ट तरीके से निवेश करना हरेक के लिए आसान नहीं होता. कई बार ऐसा हो जाता है कि ज्यादा पैसा कमाने के बावजूद आप अपने पैसे को बचा नहीं पाते हैं और इसके लिए कारणों को भी नहीं पहचान पाते हैं. यहां हम आपको बताएंगे कि कैसे आप पैसे बचा सकते हैं और कैसे सेविंग कर सकते हैं.
खर्चों पर रखें नजर/बजट के मुताबिक करें स्पेंड
अपने बैंक खर्चों और क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट को बराबर समय-समय पर जांचते रहें कि कहां खर्च हो रहा है और इसके जरिए अपने फालतू खर्चों पर भी अंकुश लगाएं. कहां खर्च हो रहा है ये जानने और समझने के लिए बजट बनाना भी बेहद जरूरी है. इस बजट की हर महीने समीक्षा करते रहें और ऐसे खर्चों को बंद करें जो आपकी जरूरत के बिना हो रहे हैं.
क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल बुद्धिमानी से करें
क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो इसके रिवार्ड पॉइंट्स, बोनस पॉइंट्स को समय-समय पर रिडीम करते रहें, ये आपको कैश बैक के रूप में भी मिल सकते हैं और इसके बदले में आपको कुछ वाउचर भी मिल सकते हैं. ये फैसला आपको करना है कि आपको खाते में कैश के रूप में चाहिए या आपको कोई सामान लेना है तो उसके लिए वाउचर का इस्तेमाल करेंगे.
होने वाली है शादी तो भावी जीवनसाथी के साथ इन फाइनेंशियल मुद्दों पर जरूर करें बात
टैक्स सेविंग टूल्स में पैसा लगाएं
अगर निवेश कर ही रहे हैं तो ऐसे निवेश विकल्पों को लें जिसमें आपकी सेविंग तो हो ही और आप टैक्स भी बचा सकें. आप हैरान हो जाएंगे ये जानकर कि किस तरह हर साल टैक्स बचाकर आपने कितनी बचत की है.
निवेश का रिव्यू करते रहें
आपने निवेश भले ही किया हो लेकिन उसकी समय समय पर समीक्षा करते रहना बेहद जरूरी है वर्ना आपकी निवेश की गई स्कीम्स से कितना पैसा आ रहा है इसकी जानकारी आपको ठीक तरह से नहीं मिल पाएगी.
अब बीमा पॉलिसी के नए नियम 1 फरवरी से लागू होंगे, इरडा ने आगे बढ़ाई तारीख
ऐसी प्रॉपर्टी में निवेश करें जिसमें एप्रिसिएशन हो
हमेशा ऐसी प्रॉपर्टी निवेश के लिए लें जिसमें आपको एप्रिसिएशन अच्छा मिल रहा है. भले ही इसके लिए शुरुआती निवेश करते समय आपको थोड़ी ज्यादा रकम खर्च करनी पड़े. शुरुआती निवेश को ज्यादा रखकर अगर आप भविष्य के लिए ज्यादा रिटर्न पा रहे हैं तो इसमें कोई बुराई नहीं है.
इंश्योरेंस जरूर लें लेकिन ज्यादा महंगा नहीं, टर्म प्लान पर ध्यान दें
आप टैक्स बचाने के लिए कई बार लाइफ इंश्योरेंस को ही अच्छा साधन मानते हैं लेकिन ये जरूरी नहीं है. आपके इंश्योरेंस की जरूरत टर्म प्लान से भी पूरी हो सकती है और आप अन्य निवेश साधनों में पैसा लगा सकते हैं.
बंद कर रहे हैं बैंक अकाउंट तो इन बातों का रखें ख्याल, आपके काम की है खबर
इस तरह अगर आप यहां बताई गई बातों पर अमल करेंगे तो आपके पास पैसा बचाने का साधन भी रहेगा और आप जीवन को एंजॉय भी कर पाएंगे. निवेश पर ध्यान रखें, खर्चों पर नियंत्रण रखें और क्रेडिट कार्ड का बेहिसाब इस्तेमाल न करें तो आप भी अच्छा पैसा बचाने में कामयाब हो सकते हैं.
कई सेविंग बैंक खाते हैं तो आपके लिए ये बातें जानना जरूरी हैं, वरना पड़ जाएंगे परेशानी में