Grinder Blades : आधुनिक समय में मिक्सर ग्राइंड किचन का काफी अहम हिस्सा हो चुका है. चटनी पीसने से लेकर तरह-तरह के मसालों को पीसने के लिए हम ग्राइंडर का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन कई बार हमारे मसाले और चटनी बारीक नहीं पीस पाता है. इसका कारण ग्राइंडर का ब्लेड खराब होना हो सकता है. जी हां, ग्राइंडर का ब्लेड खराब होने की वजह से मसाले सही से नहीं पीसते हैं. अगर आपके साथ भी ऐसा हो रहा है तो परेशान न हों. इसके लिए हम आपको कुछ ऐसे आसान से टिप्स बताएंगे, जिससे मिक्सर ग्राइंडर के ब्लेड की धार को तेज किया जा सकता है. आइए जानते हैं ग्राइंडर के ब्लड की धार को कैसे करें तेज?
बड़े काम का हो सकता है सैंड पेपर
मिक्सर ग्राइंडर की ब्लेड का धार तेज करने के लिए आप सैंड पेपर का इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे बहुत ही आसानी से धार को तेज किया जा सकता है. सैंड पेपर को आप किसी भी हार्डवेयर की दुकान से खरीद सकते हैं. इसकी कीमत बहुत ही कम होती है. मार्केट में आपको यह सिर्फ 10-20 रुपये में मिल जाएगी. आइए जानते हैं इस ब्लेड से धार को तेज करने का क्या तरीका होता है?
कैसे करें ग्राइंडर की धार को तेज?
सैंड पेपर से मिक्सर ग्राइंडर की धार को तेज करने के लिए सबसे पहले ब्लड खोलकर निकाल लें. इसके बाद इस ब्लेड को अच्छी तरह से धोएं. अब सैंड पेपर का टुकड़ा लें. इसके बाद इस टुकड़े से ब्लेड को रगड़ें. करीब 10 से 15 मिनट इसी तरह सैंड पेपर से ब्लेड को रगड़ें. इसके बाद पानी की मदद से इसे दोबारा धोएं. अब आप सैंड पेपर को रख दें. फिर इसे किचन के स्लैप पर हल्का सा रगड़ें. आप देखेंगे कि धार काफी तेज हो चुका है. अब इसे आप दोबारा ग्राइंडर में लगा लें.
कुछ जरूरी बातों का रखें ध्यान
ब्लेड की धार को तेज करने के दौरान सावधानी बरतें. इससे आपके हाथ कट सकते हैं.
हाथ को कटने से बचान के लिए आप ग्लव्स का इस्तेमाल करें. ताकि आपका हाथ कटने और छिलने से बच सके.
ये भी पढ़ें:
कब्ज होने पर अपनाएं ये घरेलू उपाय, दूर होगी समस्या
ज्यादातर युवा नहीं जानते भोजन से जुड़ी ये बात, क्या आपको पता है?