कौन नहीं चाहता अमीर होना? मगर ये इतना आसान है क्या? जी नहीं, ये इतना आसान होता तो हर कोई अमीर होता. गरीबी का वजूद तक नहीं होता. लेकिन अमेरिकी निवेशक की मानें तो ऐसा संभव है. प्रेरक वक्ता, सेल्स बिक्रेता और लेखक ग्रांट कार्डोन का कहना है कि लक्ष्य को बदलने की जरुरत है. लक्ष्य को हर दिन बदलने से. उस वक्त बड़ा सोचो जब आप लक्ष्य को बदल रहे हैं. दूसरा उपाय ये है कि आप अपनी आमदनी का 40 फीसद हिस्सा बचा लें. अगर आप ऐसा करने में कामयाब रहें तो मैं यकीन दिलाता हूं कि आप अमीर बन जाएंगे.


अपने राज का खुलासा करते हुए कार्डोन कहते हैं कि जीवन के दृष्टिकोण से आपको पैसा प्रेरित होना चाहिए. पैसे का ढेर लगाइ और सही जगह और सही समय पर उसके निवेश करने का इंतजार कीजिए. एक ऐसी जगह जहां सिर्फ 'हो सकता है' का मामला नजर आ रहा है, वहां पैसे का निवेश जोखिम भरा हो सकता है.


पुरानी कारों को बेचकर सीखा कारोबार का हुनर


कार्डोन ने 25 साल की उम्र में अपने कैरियर का आगाज किया. इस दौरान उन्होंने लुसियाना में पुरानी कारों को बेचकर कारोबार की दुनिया में कदम रखा. महंगाई पांचवें, सातवें साल और 10वें साल में बढ़ती रही. कार्र


कार्डोन सलाह देते हैं कि अमीर बनने के लिए पैसे की बचत, निवेश के साथ आमदनी को बढ़ाते रहने पर फोकस करना होना चाहिए. एक बार बचत को सुरक्षित जगहों पर लगा दिया तो इमरजेंसी में भी उस रकम का इस्तेमाल नहीं करें. आप अपनी जिंदगी का नियम बना लें कि उस कर्ज का कभी भी इस्तेमाल नहीं करेंगे जिससे पैसा नहीं बनता हो. अगर इसको आसान भाषा में समझना हो तो इस तरह समझा जा सकता है कि गरीब आदमी कर्ज का इस्तेमाल चीजों के खरीदने पर करते हैं. जबकि गरीबों की कर्ज से खरीदारी पर अमीर लोगों को फायदा होता है.