घर खरीदना है तो म्यूचुअल फंड की SIP की मदद से पूरा होगा सपना, यहां जानिए कैसे
अगर आप घर खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए जितनी रकम की जरूरत होगी वो आप म्यूचुअल फंड में निवेश के जरिए व्यवस्थित तरीके से हासिल कर सकते हैं.
![घर खरीदना है तो म्यूचुअल फंड की SIP की मदद से पूरा होगा सपना, यहां जानिए कैसे Want to buy home then these SIP Method you should try घर खरीदना है तो म्यूचुअल फंड की SIP की मदद से पूरा होगा सपना, यहां जानिए कैसे](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/12/04162449/home-loan.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्लीः क्या आप जानते हैं कि म्यूचुअल फंड की एसआईपी के जरिए भी आपके होम लोन के लिए कुछ इंतजाम हो सकता है. यहां पर आप इसके बारे में जानकारी ले सकते हैं.
डाउन पेमेंट के लिए एसआईपी के जरिए इंतजाम अगर आप अगले कुछ सालों में होम लोन लेना चाहते हैं तो डाउन पेमेंट के लिए रकम का इंतजाम एसआईपी के माध्यम से कर सकते हैं. एसआईपी में पैसा लगाएं और अगर सालाना आप औसत 10 से 12 फीसदी का रिटर्न भी हासिल कर रहे हैं तो 4-5 सालों में आपके डाउन पेमेंट की व्यवस्था हो जाएगी. मान लीजिए कि अगले 5 सालों में 1 करोड़ रुपये का घर लेने के लिए सोच रहे हैं तो आपको इसके डाउन पेमेंट के लिए करीब 25 लाख रुपये की आवश्यकता होगी और इसके लिए आप ऐसी एसआईपी में निवेश करें जो सालाना 12-15 फीसदी का रिटर्न दे रही हो. अगर आपने महीने में करीब 30,000 रुपये एसआईपी में लगाए और 5 सालों तक औसत 12-15 फीसदी का रिटर्न आपको मिला तो 5वें साल में आपके पास 25 लाख करीबन हो जाएंगे.
ज्यादा पैसा कमाने के बावजूद नहीं हो रही है सेविंग? ये टिप्स सिर्फ आपके लिए ही हैं
डायरेक्ट स्कीम में निवेश करें और मीडिएटर का पैसा बचाएं डायरेक्ट स्कीम के जरिए आप सीधे म्यूचुअल फंड में पैसा लगाएं और मीडिएटर को दिए जाने वाले पैसे को बचाएं.
होने वाली है शादी तो भावी जीवनसाथी के साथ इन फाइनेंशियल मुद्दों पर जरूर करें बात
अपने म्यूचुअल फंड पोर्टफोलियो का रिव्यू करें घर के लिए फंड जुटाना चाहते हैं तो अपने फंड की समीक्षा भी करते रहें. अगर आपकी एसआईपी या प्लान उम्मीद के मुताबिक रिटर्न नहीं दे रहे हैं तो इसमें पैसा न लगाएं और स्विच कर कहीं और इंवेस्ट कर लें.
अब बीमा पॉलिसी के नए नियम 1 फरवरी से लागू होंगे, इरडा ने आगे बढ़ाई तारीख
घर के लिए पैसा जुटाना चाहते हैं तो आपको नियमित और संयमित होकर बचत भी करनी होगी और निवेश के जरिए रकम को बढ़ाना भी पड़ेगा. हालांकि म्यूचुअल फंड के जरिए आप अपने लक्ष्य को हासिल कर सकते हैं.
बंद कर रहे हैं बैंक अकाउंट तो इन बातों का रखें ख्याल, आपके काम की है खबर
कई सेविंग बैंक खाते हैं तो आपके लिए ये बातें जानना जरूरी हैं, वरना पड़ जाएंगे परेशानी में
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)