नई दिल्लीः देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक एसबीआई अब अपने ग्राहकों को घर बैठे खाता खोलने का मौका दे रहा है. ये संभव हो सकता है एसबीआई के योनो (Yono) एप के जरिए. आप घर बैठे एसबीआई में खाता खोलने के लिए एसबीआई का ये एप डाउनलोड कर लें और आगे कैसे आप बिना किसी परेशानी के खाता खोल सकते हैं ये हम आपको यहां बताएंगे.


स्टेप बाई स्टेप जानें कैसे एसबीआई में घर बैठे खाता खोलें




  • सबसे पहले एसबीआई का योनो एप डाउनलोड करें.

  • एप डाउनलोड करने के बाद आपको इसमें बैंक अकाउंट ओपन बटन पर क्लिक करना होगा.

  • इस ऑप्शन में जाकर आपको अपनी सारी डिटेल्स भरनी होंगी.

  • सारी डिटेल्स भरने के बाद सबसे नीचे दिए गए सबमिट बटन पर क्लिक करें.

  • इसके बाद आपको इस फॉर्म का एक प्रिंट आउट लेना होगा और नजदीकी एसबीआई की ब्रांच में जाना होगा.

  • दस्तावेजों के जरिए आप एसबीआई में खाता खोल सकते हैं और इसके लिए आपको जिन डॉक्यूमेंटस की जरूरत पड़ेगी उनमें पासपोर्ट, वोटर आईडी कार्ड के साथ ड्राइविंग लाइसेंस व आधार कार्ड या नरेगा जॉब कार्ड आपके काम आ सकते हैं.

  • बैंक की ब्रांच में जाकर पहचान पत्र और एड्रेस प्रूफ जमा करवाएं और इस तरह आसानी से आपका खाता एसबीआई में खुल जाएगा.


PAN नंबर से जुड़े इन नियमों को जान लें वर्ना देना होगा 10,000 रुपये तक का जुर्माना


ध्यान रखने वाली बातें
आपको दो कलर्ड पासपोर्ट साइज फोटो भी अपने अकाउंट फॉर्म के साथ देना होगा. इसके


एप की कार्यवाही कुछ ही समय में पूरी हो सकती है लेकिन बैंक के पास जब आपका फॉर्म पहुंच जाएगा तो उसके तहत खाता खुलने में थोड़ा वक्त लग सकता है.


मुंबई में खरीदना है घर, तो जल्द होगा सपना पूरा


नहीं भरी ITR तो भारी जुर्माने से बचने के लिए 31 दिसंबर तक भर दें पुरानी ITR