AADHAR बनवाने में हो गई है गलती? ये है सुधारने का आसान तरीका, खर्च करनी होगी बस इतनी रकम
कुछ समय पहले आधार जारी करने वाली संस्था UIDAI ने एक सर्कुलर जारी किया है और इसमें बताया है कि आधार में अपडेट कराने में अब कार्ड धारक को पहले से ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे.
नई दिल्लीः आधार कार्ड हम सब के जीवन में एक अहम भूमिका निभा रहा है. बहुत सी ऐसी सेवाएं और सरकारी कार्यवाही हैं जिनके लिए आपको आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है. हालांकि कई बार आधार कार्ड में कुछ गलती हो जाती है या गलत प्रिंट हो जाता है तो आपको उसे बदलवाने की जरूरत होती है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कुछ समय पहले आधार जारी करने वाली संस्था UIDAI ने एक सर्कुलर जारी किया है और इसमें बताया है कि आधार में अपडेट कराने में अब कार्ड धारक को पहले से ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे.
जानें कि आधार में अलग-अलग अपडेट कराने के लिए कितने पैसे लगेंगे
नाम बदलवाना है तो 50 रुपये शुल्क देना होगा. पता बदलवाना है तो 50 रुपये शुल्क देना होगा. जेंडर बदलवाना है तो 50 रुपये शुल्क देना होगा. मोबाइल नंबर बदलवाना है तो 50 रुपये शुल्क देना होगा. ई-मेल आईडी बदलवाना है तो 50 रुपये शुल्क देना होगा.
पहले इन सभा के लिए 25 रुपये प्रति अपडेट का शुल्क देना होता था. इन नए चार्ज में टैक्स भी शामिल हैं.
बायोमीट्रिक्स के बदलाव फोटोग्राफ, आइरिस, और फिंगरप्रिंट में बदलाव के लिए भी आपको 50 रुपये का शुल्क देना होगा.
ऐसे बचा सकते हैं आप अपना पैसा आधार कार्ड के लिए जो अपडेट UIDAI की वेबसाइट पर हो सकते हैं उनके लिए आपको कोई चार्ज नहीं देना होगा. आधार सेंटर से अगर कोई अपडेट कराते हैं तो आपको इसके लिए चार्ज देना होगा. आधार कार्ड को रीप्रिंट कराने पर आपको 50 रुपये चुकाने होंगे क्योंकि इसमें जीएसटी भी शामिल होगा. कार्ड की प्रिंटिंग का खर्च और आपको स्पीड पोस्ट से भेजने का खर्च भी इसमें शामिल है.
कैसे दे सकते हैं आधार अपडेट कराने के लिए चार्ज आधार अपडेट कराने के लिए आप ऑनलाइन मोड से पेमेंट कर सकते हैं. नेटबैंकिग, मोबाइल बैंकिंग, डेबिट-क्रेडिट कार्ड और भीम या यूपीआई के जरिए इसका पेमेंट किया जा सकता है.