FD For Senior Citizen: ये 3 प्राइवेट बैंक सीनियर सिटीजन को 7.10% तक का दे रहे रिटर्न, जानें डिटेल्स
FD For Senior Citizen: तीन प्राइवेट बैंकों में टैक्स सेविंग एफडी करके ज्यादा रिटर्न ले कर सकते हैं. 5 साल के लिए टैक्स सेविंग एफडी ऑप्शन में निवेश (Investment) कर सकते हैं.
Fixed Deposit for Senior Citizen: जब भी बात सेविंग की आती है तब ज्यादातर लोग FD (Fixed Deposit Scheme) में निवेश करना बहुत पसंद करते हैं. इस स्कीम में निवेश करने पर गारंटी के साथ रिटर्न मिलता है. साथ ही यह मार्केट जोखिमों (Market Risk) से भी दूर होता है. कई बैंक ग्राहकों को टैक्स सेविंग फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम (Tax Saving Fixed Deposit Scheme) पेश करते हैं. इस स्कीम में निवेश करने पर आपको इनकम टैक्स की धारा 80C के तहत छूट 1.5 लाख रुपये तक का निवेश कर सकते हैं.
सीनियर सिटीजन रिटायरमेंट (Senior Citizen Tax Saving FDs) के बाद अपने पैसों को मार्केट के जोखिम से दूर कहीं ऐसी जगह निवेश करना पसंद करते हैं जिसमें उन्हें टैक्स सेविंग के साथ-साथ ज्यादा रिटर्न भी मिल सकें. ऐसे में आप तीन प्राइवेट बैंकों द्वारा टैक्स सेविंग एफडी करके ज्यादा रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं. आप 5 साल के लिए टैक्स सेविंग एफडी ऑप्शन में निवेश (Investment) कर सकते हैं. तो चलिए हम आपको बताते हैं उन एफडी ऑप्शन के बारे में-
1. यस बैंक (Yes Bank)
अगर आप टैक्स सेविंग एफडी स्कीम में निवेश करना चाहते हैं तो यस बैंक की FD स्कीम में निवेश कर सकते हैं. इस स्कीम में निवेश करने पर एक वित्त वर्ष में 1000 रुपये से लेकर 1.5 लाख रुपये तक निवेश कर सकते हैं. इसमें 5 साल का लॉक इन पीरियड है जिसमें किसी खाताधारक की मैच्योरिटी से पहले मृत्यु होने पर नॉमिनी (Nominee) को सारे पैसे मिल जाते हैं. इस स्कीम के तहत आम ग्राहकों को जहां 6.25 प्रतिशत ब्याज दर मिलता है. वहीं सीनियर सिटीजन ग्राहकों को 7 प्रतिशत का रिटर्न मिलता है.
2. आरबीएल बैंक (RBL Bank)
आरबीएल बैंक अपने ग्राहकों को टैक्स सेविंग एफडी का लाभ देता है. इस स्कीम के तहत आप 100 रुपये से लेकर 1.5 लाख रुपये तक की एफडी 100 के मल्टीपल में खोल सकते हैं. इसमें भी आपको 5 साल का लॉक इन पीरियड मिलता है. इस स्कीम के तहत ग्राहकों को 6.80 प्रतिशत का सालाना रिटर्न सीनियर सिटीजन मिलता है.
3. डीसीबी बैंक (DCB Bank)
सीनियर सिटीजन के डीसीबी बैंक भी टैक्स सेविंग एफडी चलाता है. इस स्कीम के तहत आप 1,000 रुपये से लेकर 1.5 लाख रुपये तक का निवेश कर सकते हैं. इसमें आपको 80C के तहत छूट मिलती है. यह वरिष्ठ नागरिकों को बड़ा फायदा देते हुए करीब 7.10 प्रतिशत का रिटर्न देता है. वहीं आम लोगों को 6.60 प्रतिशत का रिटर्न एफडी पर मिलता है.
ये भी पढ़ें-
आशियाना हुआ दूर: सात शहरों में 4.8 लाख घर अभी तक अधूरे, NCR में 2.4 लाख रेसीडेंशियल यूनिट्स अटकीं