Investment : कहते हैं कमाई बढ़ाने के लिए हर व्यक्ति बचत और ब्याज का फार्मूला के लेकर उलझा रहता है. मगा बहुत से लोग यह नहीं समझ पाते कि बैंकों के बचत खाते में रकम रखना मुनासिब है या अच्छे रिटर्न के लिए रिस्क वाले अलग-अलग स्कीमों में निवेश फायदेमंद होगा. इन सबके बीच देश में करीब एक दर्जन से अधिक ऐसे बैंक हैं, जहां बचत खाते में ही आपको एफडी के बराबर ब्याज का लाभ मिल सकता है. आइए जानते हैं ऐसे सरकारी निजी और स्माल फाइनेंस बैंक.


Investment : बचत खातों में सर्वाधिक ब्याज देने वाले सरकारी बैंकों की बात करें तो पंजाब नेशनल बैंक 3.00 से 3.30 प्रतिशत तक रिटर्न दे रहा है इसके साथ आईडीबीआई का ब्याज भी इतना ही है. केनरा बैंक 2.9 से 3.15 प्रतिशत तो बैंक ऑफ बड़ौदा 2.45 से 3.15 प्रतिशत ब्याज अदा करता है. प्राइवेट बैंकों में सबसे बेहतर डीसीबी बैंक है, जहां 3.00 से 6.45 प्रतिशत तक ब्याज मिल रहा है. इसके अलावा आरबीएल बैंक में 4:15 से 6:15 फ़ीसदी, बंधन बैंक में 3 से 6 फ़ीसदी, इंडसइंड बैंक में 4.00 से 5.30 फ़ीसदी तो यस बैंक अपने ग्राहकों को 4.00 से 5.15 फ़ीसदी तक ब्याज चुकाता है. 


सबसे अच्छे रिटर्न स्मॉल फाइनेंस का 
सबसे अच्छे रिटर्न स्मॉल फाइनेंस बैंक दे रहे हैं, जिनमें सबसे अधिक उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक में 5 से 7:15 फ़ीसदी तक ब्याज जो लगभग एफडी के बराबर रकम ग्राहकों को दी जा रही है. इसी तरह उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक में 4 से 7 फ़ीसदी, एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक में 3.30 फ़ीसदी से 7 फ़ीसदी, इक्विटास में 3.30 से 7.00 फ़ीसदी ब्याज मिल रहा है. जन स्मॉल फाइनेंस बैंक में 3 से 6.45 प्रतिशत तक ब्याज ग्राहकों को नियमित मिल रहा है.


 


इन्हें भी पढ़ें : 
Income Tax Saving Tips: बच्चों के लिए किया है निवेश तो उठा सकते हैं टैक्स छूट का लाभ, जानें कैसे


Money Investment Tips: जानिए उम्र और कमाई के हिसाब से बचत का सही फॉर्मूला