मर्सिडीज-एएमजी सी43 भारत में लॉन्च, 75 लाख रुपये है कीमत
कार में 10.25 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, पैनारोमिक सनरूफ, मल्टी-बीम एलईडी हैडलैंप और ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर भी दिए गए हैं. सुरक्षा के लिए इस में सात एयरबैग, अडेप्टिव ब्रेकिंग, अटेंशन असिस्ट और एक्टिव पैकिंग असिस्ट जैसे फीचर दिए गए हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसी43 के केबिन का लेआउट सी-क्लास फेसलिफ्ट से मिलता-जुलता है. इस में मर्सिडीज का नया स्टीयरिंग व्हील, टच-सेंसिटिव कंट्रोल के साथ दिया गया है.
यह दो दरवाजों वाली कूपे कार है, इसका डिजायन काफी आकर्षक और दमदार है. इसमें आगे की तरफ स्पोर्टी बंपर और एएमजी ग्रिल दी गई है. साइड वाले हिस्से में स्पोर्टी स्कर्ट दी गई है. पीछे की तरफ डिफ्यूज़र और चार एग्जॉस्ट पाइप दिए गए हैं. कार के टेललैंप से लेकर बंपर तक का लेआउट सभी को पसंद आने वाला है.
मर्सिडीज-एएमजी सी43 में 3.0 लीटर, ट्विन-टर्बो, वी6 इंजन लगा है जो 390 पीएस की पावर और 520 एनएम का टॉर्क देता है. यह इंजन 9-स्पीड एएमटी स्पीडशिफ्ट गियरबॉक्स से जुड़ा है जो सभी पहियों पर पावर सप्लाई करता है. कंपनी का दावा है कि 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पाने में इसे 4.7 सेकंड का समय लगेगा.
मर्सिडीज-एएमजी ने सी43 को भारत में लॉन्च कर दिया है. इसकी कीमत 75 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) रखी गई है. इसका मुकाबला ऑडी एस5 से है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -