Mercedes Benz News: मर्सिडीज बेंज इस तारीख से बढ़ाएगी दाम, जानें कितनी महंगी होंगी ये लग्जरी कारें
Mercedes Benz News: जानें लग्जरी कार मेकर मर्सिडीज बेंज की कारों के रेट कितने बढ़ने वाले हैं और किस तारीख से ये प्राइस हाइक होने वाला है.
Mercedes Benz News: लग्जरी कार बनाने वाली कंपनी मर्सिडीज बेंज इंडिया ने गुरुवार को एलान किया कि आने वाले समय में भारत में उसके सभी मॉडल के दाम बढ़ जायेंगे. जानें लग्जरी कार मेकर मर्सिडीज बेंज की कारों के रेट कितने बढ़ने वाले हैं और किस तारीख से ये प्राइस हाइक होने वाला है.
जानें कितने महंगे होंगे मॉडल
कंपनी ने बताया कि उसके सभी मॉडल अब तीन प्रतिशत तक महंगे होंगे. कंपनी ने कहा कि लॉजिस्टिक के दाम में लगातार बढ़ोतरी के कारण लागत अधिक होने से उसे यह फैसला लेना पड़ा है. हालांकि कंपनी ने कोशिश की है कि उसके ग्राहकों को इस प्राइस हाइक से ज्यादा परेशानी ना हो.
कंपनी ने क्यों किया ये फैसला-बताई वजह
मर्सिडीज बेंज इंडिया के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी मार्टिन श्वेंक ने कहा कि ग्राहकों को बेहतर उत्पाद अनुभव देने के प्रति कंपनी प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि सतत कारोबार के लिये कीमतों में बढ़ोतरी जरूरी है ताकि लागत में तेजी और संचालन व्यय में बढ़ोतरी पर लगाम लगाया जा सके.
हाल में बढ़ाए हैं कई कंपनियों के दाम
हाल में ही कई कार कंपनियों ने दाम बढ़ाए हैं जिनमें कई बड़ी कंपनियों के नाम शामिल हैं और इनमें लागत बढ़ने को मुख्य कारण बताया गया था. इसके अलावा सेमीकंडक्टर चिप की कमी के चलते भी ऑटो कंपनियों का उत्पादन प्रभावित हुआ जिससे कंपनियों की इनपुट कॉस्ट बढ़ी है.
ये भी पढ़ें
यहां शुरू किया गया 'एनर्जी कैफे', मिलेगी इलेक्ट्रिक व्हीकल की बैटरी एक्सचेंज की सर्विस
यूक्रेन संकट का भारतीय अर्थव्यवस्था पर नकारात्मक असर पड़ेगा, IMF ने जताई आशंका