Meri Fasal Mera Byora Scheme Benefits: राज्य और केंद्र सरकार किसानों की मदद करने के लिए और उनकी आय में वृद्धि करने के लिए तरह-तरह की योजनाएं लेकर आती ही रहती है. किसानों को इन योजनाओं का लाभ समय पर मिल सके इसके लिए सरकार कुछ (Government Schemes for Farmers) बदलाव भी करती रहती है. उन्हीं में से एक योजना है मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल (Meri Fasal Mera Byora). इस योजना को हरियाणा सरकार द्वारा चलाया जाता है. इस योजना द्वारा सरकार किसानों को फसल न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) में बेचने में मदद करती है. हाल ही में सरकार ने मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल (Meri Fasal Mera Byora) पर रबी फसलों का रजिस्ट्रेशन करवाने की समय सीमा को 15 फरवरी तक बढ़ा दिया है. जिन लोगों को इस योजना का लाभ उठाना है उन्हें 15 फरवरी से पहले अपना रजिस्ट्रेशन करवाना जरूरी है. रजिस्ट्रेशन नहीं करवाने पर किसान अपनी फसल मंडी में नहीं बेंच पाएंगे.
सरकार द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार किसान रजिस्ट्रेशन करने के लिए https://fasal.haryana.gov.in/ पोर्टल पर जाएं. इसके बाद किसान का वेरिफिकेशन किया जाएगा. इसके साथ ही आपको बता दें कि अगर आप वेरिफिकेशन से संतुष्ट नहीं हैं तो अपनी शिकायत जिला उपायुक्त के यहां दर्ज करा सकते हैं.
मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन की बढ़ाई गई तारीख
आपको बता दें कि रबी की फसल के लिए रजिस्ट्रेशन कराने की तारीख पहले 31 जनवरी 2022 तय की गई थी जिसे बाद में 15 फरवरी तक के लिए बढ़ा (Registration Date extended) दिया गया है. आप मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
इस पोर्टल में रजिस्ट्रेशन कराने पर मिलते है कई लाभ-
-मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल (Meri Fasal Mera Byora Portal) पर रजिस्ट्रेशन कराने पर आपको कई तरह के लाभ मिलते हैं. इसमें किसानों को किसानी से जुड़ी जानकारियां मिलती है. इसके साथ ही सभी तरह की सरकारी योजनाओं (Government Schemes) का पता भी उन्हें इस पोर्टल से मिल सकता है.
-इस पोर्टल की मदद से किसान अपनी परेशानियां सरकार के सामने रख सकते हैं.
-प्राकृतिक आपदाओं (Natural Disaster) के कारण फसल के नुकसान होने पर इस पोर्टल की मदद से किसानों को मुआवजा दिलाने में मदद करता है.
ये भी पढ़ें-
PM Kisan Yojana: पीएम किसान की 1 साल से नहीं आई है किस्त! तो क्या आपको मिलेगा इस योजना का लाभ