Christmas 2022 Gift: क्रिसमस पर अपनों को दे सकते हैं ये फाइनेंशियल गिफ्ट, जानिए क्यों है सबसे खास
Christmas Gift: क्रिसमस के मौके पर आप अपने बच्चों को फाइनेंशियल गिफ्ट दे सकते हैं जिससे उनके भविष्य को सुरक्षित और बेहतर बनाने में मदद मिलेगी. इसके साथ ही इसका लाभ उन्हें लम्बे समय तक मिलेगा.
Christmas 2022 Gift : साल का सबसे आखिरी महीना दिसंबर क्रिसमस (Christmas 2022) की तैयारी और इस त्योहार को मनाने में निकल जाता है. सभी को इस मौके का बेसब्री से इंतजार रहता है. लोग कई दिनों पहले से ही अपने घरों को लाइट-फूल से सजाते है. क्रिसमस से कुछ दिन पहले घरों में सुंदर क्रिसमस ट्री (Christmas Tree) भी लगाते हैं. क्रिसमस के मौके पर अगर आप अपने परिवार को गिफ्ट देने का मन बना रहे है. तो ये खबर आपको जरूर पढ़नी चाहिए. आप कैसे गिफ्ट के जरिये उनकी आर्थिक मदद कर सकते हैं, ये यहां जान सकते हैं.
दे सकते हैं फाइनेंशियल गिफ्ट
कई मौकों पर माता-पिता अपने छोटे बच्चों को गिफ्ट जरूर देते हैं, लेकिन बच्चों के लिए क्रिसमस का मौका कुछ खास होता है. इस दिन आप उनके लिए सीक्रेट सैंटा बनकर पेड़ के नीचे उपहार रखते हैं. हम आपको कुछ फाइनेंशियल गिफ्ट (Financial Gift) के बारे में जानकारी देने जा रहे है. जिसकी मदद से आप अपने बच्चों के भविष्य को मजबूत और बेहतर बनाने के लिए पैसा जमा कर सकते है.
हेल्थ इंश्योरेंस
इस मौके पर आप हेल्थ इंश्योरेंस को गिफ्ट (Health Insurance Gift) के तौर पर दे सकते है. आप अपने प्रियजन के जीवन को सुरक्षित करते हैं, साथ ही इसके टैक्स बेनिफिट हैं. इंश्योरेंस ख़रीदना भविष्य को सुरक्षित करने और सेविंग करने का सबसे अच्छा तरीका है. कोरोना महामारी (COVID-19) के बाद से लोग सजग हो गए है. अधिकांश लोगों ने अपने परिवारों और अपने लिए हेल्थ इंश्योरेंस लेना शुरू कर दिया है.
फिक्स्ड डिपॉजिट
आप फिक्स्ड डिपॉजिट को गिफ्ट (Fixed Deposit Gift) के तौर पर दे सकते हैं. इसे सबसे सुरक्षित निवेश माना गया है. यह क्रिसमस के दौरान अपने प्रियजनों को देने वाले बेहतरीन फाइनेंशियल गिफ्ट्स में से एक है. एफडी सेविंग अकाउंट्स की तुलना में अधिक रिटर्न मिलता हैं. निवेशक ब्याज की सहमत दर पर एक निर्धारित अवधि के लिए अपने बैंक के साथ फिक्स्ड डिपॉजिट में एक बड़ी राशि जमा कर सकता है. उसे अवधि के अंत में निवेश की राशि और कंपाउंड इंट्रस्ट के साथ मिल जाती है.
म्यूचुअल फंड
बच्चों की शादी और अच्छी एजुकेशन के लिए पैसों की जरूरत पड़ती है. इसके लिए आप उन्हें अभी से म्युचुअल फंड गिफ्ट के रूप से दे सकते हैं. इसमें आप हर महीने पैसा निवेश भी कर सकते हैं. जिसमें सिस्टमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) के जरिये कर पैसा जमा कर सकते हैं. यहां सामान्य तौर पर म्यूचुअल फंड स्कीम में पैसा लगाने के बजाय किस्तों में निवेश कर सकते हैं
गोल्ड गिफ्ट
देश में सोने (Gold) को गिफ्ट में देने का चलन काफी है. क्रिसमस के मौके पर आप फिजिकल गोल्ड (सिक्के, आभूषण), सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड, गोल्ड ईटीएफ (एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड) या बच्चों या जीवनसाथी को गोल्ड सेविंग फंड भी गिफ्ट में दे सकते हैं.
प्रीपेड गिफ्ट कार्ड
क्रिसमस के मौके पर आप प्रीपेड गिफ्ट कार्ड (Prepaid Gift Card) दे सकते है. यह फाइनेंशियल गिफ्ट में सबसे अच्छा तरीका माना जाता है. जिसका उपयोग कुछ भी खरीदने में किया जा सकता है. इन कार्डों का उपयोग कई रिटेल प्लेस पर इन-स्टोर और ऑनलाइन शॉपिंग के लिए होता है. यह डेबिट कार्ड की तरह काम करता है. ये कार्ड बैंकों द्वारा पेश किए जाते हैं. इसमें आपको 5,000 से लेकर 50,000 रुपये तक के मूल्य के कार्ड मिल सकते हैं. एक गिफ्ट कार्ड सुरक्षित जरिया है, एक अलग पिन के साथ कार्य करता है.
ये भी पढ़ें
Stock Market Outlook: चीन में कोरोना के आंकड़ों और ग्लोबल संकेतों के आधार पर चलेगा भारतीय बाजार