नई दिल्ली: टैक्सी सर्विस प्रोवाइडर मेरू ने दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में उसके एप से बुकिंग कराने वाले ग्राहकों के लिए रेडियो टैक्सी कैटेगरी के किराए घटा कर 16 रुपये प्रति किलोमीटर कर दिए हैं. इस कैटेगरी में मेरू का किराया दिन में 23 रुपये और रात में 28.75 रुपये प्रति किलोमीटर था.
कंपनी ने आज एक बयान में कहा कि किराए की नई दर में कोई ‘सर्ज-प्राइस’ नहीं होगी. इसमें राइड-टाईम चार्ज लगेगा और नाइट टाइम चार्ज भी नहीं लगेगा. मेरू के मुख्य कार्यकारी नीलेश सानगोई ने कहा कि यह निर्णय दिल्ली एनसीआर के ग्राहकों को ‘मुनासिब दाम पर भरोसेमंद टैक्सी सेवा उपलब्ध कराने के हमारे वायदे के अनुसार ही किराए में कमी की यह पहल की गयी है.’ मेरू का कहना है कि वह एकमात्र ऐसी टैक्सी सेवा कंपनी है सर्ज प्राइस यानी मांग बढ़ने पर कीमत बढ़ाने की नीति लागू नहीं करती.
गौरतलब है कि ओला-उबर के आने के बाद मेरू के कारोबार पर बड़ा असर देखा गया था और इसकी रेडियो टैक्सी की मांग में बड़ी गिरावट आई थी. ओला-उबर ने आते ही कम किरायों और एप के ज्यादा यूजर फ्रेंडली होने के चलते रेडियो टैक्स कारोबार के बड़े हिस्से पर कब्जा कर लिया था. हालांकि हाल ही में दिल्ली-एनसीआर में ओला-उबर की हड़ताल के चलते यात्रियों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा. अभी भी मामला अदालत में लंबित है और क्या फैसला आता है इस पर संशय है.
मेरू कैब्स देश की सबसे पुरानी रेडियो टैक्सी कैब्स में से एक हैं, इनकी शुरुआत खासकर मेट्रो शहरों में हुई थी और अब देश के कई शहरों में मेरू कैब्स अपनी सेवाएं देती है.