Met Gala 2024: हर साल फैशन लवर्स को मेट गाला का बेसब्री से इंतजार रहता है. इस फैशन इवेंट में शामिल होने के लिए दुनियाभर के सेलिब्रिटी आते हैं. साल 2024 के मेट गाला इवेंट में भारत में सबसे ज्यादा चर्चा आलिया भट्ट के लुक को लेकर रही है. इस साल भी न्यूयॉर्क मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट के कॉस्ट्यूम इंस्टीट्यूट में मेट गाला का आयोजन हुआ है. हर साल दुनियाभर के केवल कुछ चुनिंदा लोगों को आमंत्रित किया जाता है.


मेट गाला 2024 में सिनेमा, म्यूजिक, फैशन, स्पोर्ट्स, बिजनेस आदि की दुनिया से जुड़ी 400 नामचीन हस्तियों को आमंत्रित किया गया था. मगर क्या आपको पता है कि मेट गाला होने के लिए इन सेलिब्रिटीज को करोड़ों रुपये खर्च करने पड़ते हैं. इस इवेंट में शामिल होने के लिए उन्हें टिकट खरीदने के साथ सीट के लिए पैसे चुकाने पड़ते हैं.


लाखों का है मेट गाला का टिकट


मेट गाला इवेंट में शामिल होने के लिए सेलिब्रिटीज को लाखों रुपये का टिकट खरीदना पड़ता है. इस टिकट के जरिए जुटाई गई रकम म्यूजियम इस्तेमाल करता है. फाइनेंशियल एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार इस समारोह में शामिल होने के लिए सितारों को 75,000 डॉलर यानी करीब 62 लाख रुपये तक खर्च करना पड़ा है. पिछले साल तक इसकी टिकट का दाम 50,000 डॉलर यानी करीब 41 लाख रुपये था.


टेबल रिजर्वेशन के लिए भी देना पड़ता है शुल्क


मेट गाला में शामिल होने के लिए टिकट खरीदने के साथ ही सिलेब्रिटीज को टेबल रिजर्वेशन के लिए भी शुल्क देना पड़ता है. 10 सीट की एक टेबल रिजर्व करने के लिए 350,000 डॉलर यानी 2.9 करोड़ रुपये का खर्च लगता है. कई दिग्गज कंपनियां जैसे अमेजन, Gucci, Prada आदि इवेंट में टेबल रिजर्व करती हैं. मेट गाला न्यूयॉर्क में मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट के कॉस्ट्यूम इंस्टीट्यूट का सालाना होने वाला ईवेंट है जिसके जरिए हर साल करोड़ों रुपये इकट्ठा किए जाते हैं. इस साल सेलेब्स के लिए ड्रेस कोड था 'द गार्डन ऑफ टाइम'.


यह बिजनेस सिलेब्रिटीज हुई शामिल
 
बिजनेस वर्ल्ड से जुड़ी कई चर्चित हस्तियां मेट गाला इवेंट में शामिल हुई है. रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी, दिग्गज वैक्सीन निर्माता कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला की पत्नी नताशा पूनावाला और बिजनेसवुमन और उद्यमी सुधा रेड्डी के नाम शामिल हैं. 


ये भी पढ़ें-


Akshaya Tritiya 2024: अक्षय तृतीया के दिन सोना खरीदते वक्त इस तरह चेक करें शुद्धता, नहीं होंगे ठगी के शिकार