Facebook and Instagram: मेटा (Meta) के सीईओ मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) और उनकी पत्नी प्रिसिला चान (Priscilla Chan) को लेकर बड़ी अजीब चर्चा सामने आई है. फेसबुक और इंस्टाग्राम के मालिक खुद के लिए एक अंडरग्राउंड बंकर बनवा रहे हैं. यह 5000 स्क्वायर फीट का बंकर हवाई स्थित उनके 1400 एकड़ में फैले खेत में होगा.
अंडरग्राउंड बंकर की कॉस्ट लगभग 27 करोड़ डॉलर
इस अंडरग्राउंड बंकर की कॉस्ट लगभग 27 करोड़ डॉलर है, जिसमें जमीन की कीमत भी शामिल है. इसके अलावा वहां काम कर रहे लोगों से नॉन डिस्क्लोजर एग्रीमेंट्स (NDA) भी साइन करवाए गए हैं.
बॉम्ब शेल्टर जैसा होगा मार्क एवं प्रिसिला का बंकर
इस अजीबोगरीब फैसले का अभी तक कोई कारण नहीं पता चल पाया है. मगर, हवाई जैसी खूबसूरत जगह पर बनने वाले इस बंकर को बाहर की दुनिया से किसी चीज की जरूरत नहीं पड़ेगी. यह अपनी ऊर्जा जरूरतों और खाने की सप्लाई से लैस होगा. इस बंकर का गेट मेटल का बना होगा और उसमें कंक्रीट भरी होगी. इस तरह के डिजाईन का इस्तेमाल बंकर और बॉम्ब शेल्टर बनाने के लिए किया जाता है.
बन रहीं दर्जनों बिल्डिंग, 30 बेडरूम और 30 बाथरूम भी
मार्क और प्रिसिला की यह प्रॉपर्टी काउआई आइलैंड (Island of Kauai) पर है. इसे कोलाऊ रैंच (Ko'olau Ranch) के नाम से जाना जाता है. इसमें अंडरग्राउंड शेल्टर के अलावा एक दर्जन से ज्यादा बिल्डिंग बन रही हैं. इनमें 30 बेडरूम और 30 बाथरूम भी हैं. इसके अलावा दो बंगले भी बने हुए हैं. इलाके के ब्लू प्रिंट में 11 ट्री हाउस, फिटनेस सेंटर, गेस्ट हाउस और कई सारे स्ट्रक्चर हैं.
समुद्री तूफानों से बचने के लिए शेल्टर बनाने की वजह बताई
भले ही इस अंडरग्राउंड शेल्टर को बनाने की कोई वजह सामने नहीं आई हो. मगर मार्क और प्रिसिला की प्रवक्ता ब्रांडी होफिन बार ने टाइम मैगजीन को बताया है कि काउआई काउंटी लोगों से अपील कर रही है कि वो समुद्री तूफानों से बचने के लिए शेल्टर बनाएं. इसके लिए काउंटी लोगों को टैक्स में छूट भी दे रही है. उन्होंने बताया कि मार्क और प्रिसिला कोलाऊ और वहां के लोगों के बीच समय बिताना पसंद करते हैं. वह अपने इलाके के प्राकृतिक सौंदर्य को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं.
कई रईस प्रलय जैसी स्थिति के लिए बंकर बनाने की कर चुके हैं कोशिश
मार्क और प्रिसिला सिलिकॉन वैली के पहले रईस नहीं हैं, जिन्होंने प्रॉपर्टी खरीदकर बंकर बनवाया हो. द गार्जियन की रिपोर्ट के अनुसार, वेंचर कैपिटलिस्ट पीटर थिएल ने भी 2022 में ऐसा ही प्लान बनाया था, जो न्यूजीलैंड के लोकल काउंसिल ने रिजेक्ट कर दिया था. उन्होंने चिंता जताई थी कि इससे आसपास के पर्यावरण पर प्रभाव पड़ेगा. रिपोर्ट के मुताबिक, हाल के दिनों में कई दौलतमंदों ने प्रलय जैसी स्थिति में खुद को बचाने के लिए मार्क जुकरबर्ग जैसे ही अंडरग्राउंड बंकर बनवाए हैं.
ये भी पढ़ें
New IPO: नए साल पर आईपीओ मार्केट में बना इतिहास, अनजान सी दो कंपनियों ने मचा दी गदर, टूट गए रिकॉर्ड