मार्क जुकरबर्ग ने घर में क्यों लगाई पत्नी की विशाल मूर्ति? सदियों पुराने इतिहास से है कनेक्शन
Mark Zuckerberg: फेसबुक के फाउंडर मार्क जुकरबर्ग ने कुछ ऐसा किया है जिसके कारण वह चर्चा का विषय बन गए हैं. उन्होंने अपनी पत्नी की एक विशाल मूर्ति बनवाई है.
Mark Zuckerberg: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक, इंस्टाग्राम के मालिक और मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) आजकल चर्चा का विषय बने हुए हैं. उन्होंने अपने घर के बैकयार्ड में एक बेहद खास मूर्ति लगवाई है, जिसके कारण लोग इस बारे में लगातार बात कर रहे हैं. उन्होंने अपनी पत्नी प्रिसिला चान की एक शानदार मूर्ति लगवाई है. पत्नी की मूर्ति की तस्वीर मार्क जुकरबर्ग ने खुद इंस्टाग्राम पर शेयर भी की है. इसके बाद से यह तस्वीर वायरल हो गई है और लोग मेटा के सीईओ को 'Husband of the Year' कह रहे हैं.
क्यों लगवाई पत्नी की मूर्ति?
सोशल मीडिया पर इस तस्वीर को देखने के बाद लोगों के मन में यह सवाल उठ रहा है कि आखिर क्यों मार्क जुकरबर्ग ने अपनी पत्नी की मूर्ति लगवाई है. इसका जवाब भी मार्क ने खुद ही दिया है. तस्वीर को शेयर करने के साथ ही मार्क ने बताया कि वह एक पुरानी रोमन परंपरा को फॉलो कर रहे हैं, जब लोग अपनी पत्नी की मूर्ति लगवाया करते थे. बता दें कि प्रिसिला चान की इस मूर्ति को अमेरिका के फेमस मूर्तिकार डेनियल आर्शम ने तैयार किया है. प्रिसिला चान की यह मूर्ति 7 फीट ऊंची है.
सोशल मीडिया पर लोग दे रहे तरह-तरह के रिएक्शन
मार्क जुकरबर्ग की इस तस्वीर पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कई लोगों ने मार्क के इस कदम की सराहना करते हुए लिखा कि यह वाकई एक अच्छा कदम है पत्नी को खुश करने का. वहीं एक यूजर ने मजाकिया अंदाज में कहा कि दुनिया का हर पति आज कांप रहा है. एक यूजर ने मूर्ति की तारीफ करते हुए लिखा कि आपकी पत्नी बिलकुल देवी की तरह लग रही है. वहीं एक यूजर ने इस कदम की आलोचना करते हुए लिखा कि इस मूर्ति को बनाने में जितने पैसे लगे हैं उतने में कितने बेघर लोगों की मदद की जा सकती थी.
View this post on Instagram
बता दें कि मार्क जुकरबर्ग और उनकी पत्नी प्रिसिला चान की शादी को 12 साल से अधिक का वक्त हो गया है. दोनों की तीन बेटियां भी हैं. साल 2003 में कॉलेज के दौरान दोनों की मुलाकात हुई और इसके बाद कई सालों की डेटिंग के बाद दोनों ने शादी का फैसला किया. यह बिजनेस वर्ल्ड के पावर कपल में से एक है.
ये भी पढ़ें-