Meta Layoffs: क्या Meta एक बार फिर करने जा रहा बड़ी छंटनी? कंपनी ने दी हजारों कर्मचारियों को खराब रेटिंग
Meta Layoffs: फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की पैरेंट कंपनी मेटा एक बार भी बड़े पैमाने पर छंटनी कर सकता है. जानते हैं इसका कारण क्या है.
Meta Layoffs News: दुनियाभर में छंटनी का सिलसिला (Layoffs) जारी है. ऐसे में यह खबरें आ रही हैं कि फेसबुक की पैरेंट कंपनी मेटा (Facebook Parent Company Meta) एक बार फिर बड़े पैमाने पर छंटनी (Layoffs 2023) कर सकती है. यह सवाल तब उठने लगे हैं जब हाल ही में मेटा ने अपने हजारों कर्मचारियों को प्रदर्शन पर खराब रेटिंग दिया है. वॉल स्ट्रीट जनरल में छपी रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने अपने 7,000 ज्यादा इंप्लाइज को औसत से कम रेटिंग दी है. इसके साथ ही कंपनी ने बोनस दिए जाने के रिव्यू को भी ऑप्शन से हटा दिया है. इन सभी चीजों के कारण यह कयास लगाए जा रहे हैं कि फेसबुक (Facebook), इंस्टाग्राम (Instagram) और व्हाट्सएप (Whatsapp) की पैरेंट कंपनी मेटा में जल्द बड़ी छंटनी की जा सकती है.
किन कर्मचारियों पर गिरेगी छंटनी की गाज
मेटा के एक सोर्स ने वॉल स्ट्रीट जनरल से बात बात करते हुए कहा है कि कंपनी में नई छंटनी उन कर्मचारियों की जा सकती है जिनका परफॉर्मेंस औसत से कम है. ऐसे में खराब रेटिंग वाले कर्मचारियों के लिए यह बुरी खबर हो सकती है. इससे पहले मेटा से सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने कहा था कि इस साल मेटा में कई बदलाव किए जाएंगे. ऐसे में कयास लगाए जा रहे थे कि कंपनी बड़े पैमाने पर एक बार फिर छंटनी कर सकती है.
मेटा पहले भी कर चुका है छंटनी
गौरतलब है कि मेटा (Meta Layoffs 2023) ने इससे पहले भी बड़े पैमाने पर छंटनी की थी. साल 2023 में अपने 13 फीसदी यानी 11,000 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया था. इसके बाद हाल ही में दी गई कम रेटिंग से लगता है कि कंपनी एक बार फिर अपने खर्च को कम करने के लिए बड़े पैमाने पर छंटनी करने की तैयारी कर रही है. इससे पहले पिछले हफ्ते फाइनेंशियल टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार इस साल मेटा ने अपनी कंपनी की कई टीमों के बजट को जारी करने में देरी की है. ऐसे में तब से ही यह आशंका जताई जा रही है कि कंपनी जल्द ही बड़े लेवल पर छंटनी कर सकती है.
ये भी पढ़ें-