Meta India Revenue: मेटा इंडिया का एडवर्टाइजिंग रेवेन्यू 74 फीसदी बढ़ा, और कहां मिला कंपनी को फायदा-जानें
Meta India: मेटा इंडिया के विज्ञापन राजस्व में शानदार बढ़ोतरी दर्ज की गई है और इसमें साल दर साल आधार पर 74 फीसदी का उछाल देखा गया है. वित्त वर्ष 2022 में मेटा इंडिया का एड रेवेन्यू 16189 करोड़ रुपये रहा.
Meta India Revenue: मेटा इंडिया (Meta India) ने अपने वित्त वर्ष 2022 के कमाई और राजस्व के आंकड़े पेश किए हैं और इसके तहत कंपनी के एडवर्टाइजिंग राजस्व में जबरदस्त उछाल दर्ज किया गया है. मेटा इंडिया का एडवर्टाइजिंग राजस्व वित्त वर्ष 2022 में 16189 करोड़ रुपये या करीब 2 अरब डॉलर का रहा है. इस प्रकार इसके साल दर साल आधार पर एडवर्टाइजिंग राजस्व में 74 फीसदी का उछाल देखा गया है. इससे पिछले साल में कंपनी का विज्ञापन राजस्व 9326 करोड़ रुपये का रहा था.
रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज (RoC) को दी गई कंपनी फाइलिंग में ये जानकारी निकलकर सामने आई है. फेसबुक इंडिया ऑनलाइन सर्विसेज (मेटा इंडिया का पूर्व नाम) ने वित्त वर्ष 2021 में 9326 करोड़ रुपये का एडवर्टाइजिंग रेवेन्यू हासिल किया था और इसमें साल दर साल आधार पर 41 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई थी. मेटा इंडिया का नेट प्रॉफिट साल दर साल आधार पर 132 फीसदी बढ़कर 297 करोड़ रुपये पर आ गया है जो कि वित्त वर्ष 2020 में 132 करोड़ रुपये पर रहा था.
मेटा इंडिया की कमाई के अन्य आंकड़े
मेटा इंडिया ने वित्त वर्ष 2022 में टैक्स चुकाने से पहले (Profit Before Tax) 440 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है और इसमें भी जबरदस्त उछाल देखा गया है. साल दर साल आधार पर इसमें 116 फीसदी की शानदार बढ़त है यानी ये दोगुना से भी ज्यादा बढ़ा है. RoC आंकड़ों के मुताबिक इसका टैक्स चुकाने के बाद का मुनाफा यानी (Pfofit After Tax) कुल 297 करोड़ रुपये का रहा है. मेटा इंडिया भारत में एड रिसेलर मॉडर की तर्ज पर काम करती है और एडवर्टाइजिंग रेवेन्यू इसका भारत में कमाई का सबसे प्रमुख साधन है.
मेटा के अलग-अलग प्लेटफॉर्म के यूजर्स
मेटा के तीन अलग-अलग प्लेटफॉर्म हैं जो व्हाट्सएप, फेसबुक और इंस्टाग्राम के तौर पर भारतीयों में बेहद लोकप्रिय हैं. सूचना और प्रसारण मंत्रालय के मुताबिक फरवरी 2021 तक भारत में व्हाट्सएप के 53 करोड़ यूजर्स हैं. इसके अलावा फेसबुक के 41 करोड़ यूजर्स हैं और इंस्टाग्राम के 21 करोड़ यूजर्स हैं. इसके अलावा इंस्टाग्राम की शॉर्ट वीडियो सर्विस रील्स (Reels) भी भारतीयों के बीच बेहद पॉपुलर है और इसपर रोजाना करोड़ों इंडियन यूजर्स लगातार रील्स बनाते हैं.
मेटा इंडिया की कमाई का प्रमुख जरिया
भारत में मेटा इंडिया का कमाई का प्रमुख जरिया फेसबुक और इंस्टाग्राम पर विज्ञापनों से है. हाल ही में मेटा इंडिया ने अपने प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप और जियोमार्ट के बीच करार को लॉन्च किया. अब तक इसके करीब 20 लाख से ज्यादा मर्चेंट पार्टनर्स हो चुके हैं और ये अरबपति मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) की ग्रॉसरी डिलीवरी सर्विस का जरिया बनी है.
ये भी पढ़ें