Meta Layoffs: दुनिया की बड़ी टेक कंपनियों में लगातार छंटनी का सिलसिला जारी है. अमेजन, ट्विटर, माइक्रोसॉफ्ट, अमेजन आदि ने अब तक अपने कई कर्मचारियों की छंटनी की है. ऐसे में दुनियाभर में नौकरियों का संकट पैदा हो गया है. छंटनी का शिकार हुए कई लोग लिंक्डइन (LinkedIn), फेसबुक, ट्विटर पर अपने दर्द को साझा कर रहे हैं. फेसबुक की पेरेंट कंपनी मेटा ने भी अपने कर्मचारियों की कुल दो बार छंटनी की है. कंपनी ने एक भारतीय इंजीनियर को उसकी ज्वाइनिंग के केवल 3 दिन के बाद ही नौकरी से निकाल दिया था.


ज्वाइंनिंग के केवल 3 दिन बाद हो गई छंटनी


बेंगलुरु के विश्वजीत झा को लंबे वक्त के इंतजार के बाद कनाडा का वीजा मिला था. विश्वजीत ने कनाडा में जाकर ज्वाइन ही किया था मगर उन्हें केवल 3 दिन के भीतर यह पता चला कि उनकी छंटनी कर दी गई है. मेटा ने पहले दौर में कुल 11,000 कर्मचारियों की छंटनी की थी जिसमें विश्वजीत झा का नाम भी शामिल था. अपनी छंटनी के बारे में जानकारी मिलने के बाद झा बेहद परेशान हो गए थे. उन्होंने अपनी स्टोरी लिंक्डइन पर शेयर की थी. मगर 4 महीने के बाद उन्होंने एक बार फिर अपने लिंक्डइन प्रोफाइल पर एक पोस्ट शेयर करके खुशखबरी दी है.


शेयर की यह गुड न्यूज


विश्वजीत झा ने लिंक्डइन पर अपनी खुशी शेयर करते हुए लिखा कि दोस्तों मुझे एक बार फिर नौकरी मिल गई है. उन्होंने बताया कि फिनटेक कंपनी फोनपे में उन्हें नौकरी मिल गई है. अपनी पोस्ट में उन्होंने लिखा कि मुझे यह शेयर करते हुए बेहद खुशी हो रही है मैंने फोन पे में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पद पर ज्वाइन किया है. इससे पहले नवंबर में उन्होंने छंटनी की जानकारी शेयर करते हुए कहा था कि अपनी ज्वाइनिंग के केवल तीसरे दिन उन्हें पता चला कि वह छंटनी के शिकार हो गए हैं. कनाडा में मेटा में ज्वाइन करने के लिए मुझे लंबे वीजा प्रोसेस से होकर गुजरना पड़ा. मगर 4 महीने के बाद विश्वजीत झा ने बताया कि उन्हें एक बार फिर नौकरी मिल गई है.


ये भी पढ़ें-


Credit Suisse: UBS के क्रेडिट सुइस बैंक टेकओवर के बाद भारत में काम करने वाले कर्मचारियों पर क्या पड़ेगा असर, जानें