Meta Platforms: 20वें बर्थडे पर दिया 196 करोड़ डॉलर का तोहफा, कंपनी ने स्टॉक मार्केट पर तोड़ दिए सारे रिकॉर्ड
Facebook 20th Birthday: दिग्गज सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक 4 फरवरी को 20 साल की हो गई है. उससे ठीक पहले कंपनी के स्टॉक्स ने शुक्रवार को वॉल स्ट्रीट पर शानदार प्रदर्शन किया.
![Meta Platforms: 20वें बर्थडे पर दिया 196 करोड़ डॉलर का तोहफा, कंपनी ने स्टॉक मार्केट पर तोड़ दिए सारे रिकॉर्ड Meta Platforms earned record breaking 196 crore dollars as stock market value on wall street Meta Platforms: 20वें बर्थडे पर दिया 196 करोड़ डॉलर का तोहफा, कंपनी ने स्टॉक मार्केट पर तोड़ दिए सारे रिकॉर्ड](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/05/1adca6f72109cdebbe17c03b453b50b01707132620716885_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Facebook 20th Birthday: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक की पैरेंट कंपनी मेटा प्लेटफॉर्म्स (Meta Platforms) ने शुक्रवार को निवेशकों को बड़ी खुशखबरी दी. कंपनी ने एक ही दिन में स्टॉक मार्केट पर 196 अरब डॉलर की ऐतिहासिक उछाल मारी. वॉल स्ट्रीट (Wall Street) पर किसी भी कंपनी ने एक दिन में इससे ज्यादा पैसा नहीं कमाया था. फेसबुक की शुरुआत 4 फरवरी, 2004 को हुई थी. अपने 20वें जन्मदिन पर यह रिकॉर्ड बनाकर कंपनी ने एक शानदार बर्थडे गिफ्ट इनवेस्टर्स को दिया है.
मेटा के स्टॉक में शुक्रवार को 20.3 फीसदी का जबरदस्त उछाल
रायटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, मेटा के स्टॉक ने शुक्रवार को 20.3 फीसदी की जबरदस्त उछाल के साथ रॉकेट बन गए. साल 2012 में कंपनी के मार्केट में आने के बाद यह तीसरी सबसे बड़ी उछाल थी. एक साल में यह कंपनी के स्टॉक में सबसे ज्यादा तेजी थी. इसके साथ ही मेटा प्लेटफॉर्म्स की स्टॉक (Meta Stocks) मार्केट वैल्यू 1.22 ट्रिलियन डॉलर पहुंच गई है. कंपनी ने टेक इंडस्ट्री के दिग्गजों के बीच अपनी जगह और मजबूत कर ली है.
4 फरवरी, 2004 को हुई थी फेसबुक की स्थापना
फेसबुक के 20वें जन्मदिन से कुछ दिनों पहले ही मेटा ने पहली बार डिविडेंड देने का ऐलान भी किया था. फेसबुक की स्थापना 4 फरवरी, 2004 को हुई थी. साथ ही कंपनी ने 50 अरब डॉलर के शेयर दोबारा खरीदने की योजना भी बनाई है. इन सभी फैसलों का असर कंपनी के स्टॉक पर दिखाई दिया. निवेशकों का भरोसा कंपनी पर और ज्यादा मजबूत हुआ है.
अमेजन के 2022 के रिकॉर्ड को मेटा ने तोड़ा
मेटा की रिकॉर्ड मार्केट कैप बढ़त ने अमेजन द्वारा 2022 में बनाए रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है. अमेजन की मार्केट वैल्यू एक दिन में 190 अरब डॉलर बढ़ी थी. मेटा ने अपने सीईओ मार्क जकरबर्ग (Mark Zuckerberg) को लगभग 70 करोड़ डॉलर का डिविडेंड देने का फैसला भी किया है. दुनिया के सबसे बड़े सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म मेटा के अंदर फेसबुक (Facebook), इंस्टाग्राम (Instagram) और व्हाट्सएप (Whatsapp) जैसे लोकप्रिय एप आते हैं. उसका एडवरटाइजिंग रेवेन्यू भी तेजी से बढ़ रहा है.
ये भी पढ़ें
7th Pay Commission: इस राज्य में बढ़ा DA, कर्मचारियों और पेंशन पाने वालों को मिली बड़ी खुशखबरी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)