Meta Quarterly Result: मेटा के खराब तीसरी तिमाही नतीजों से शेयरों में गिरावट, कंपनी का राजस्व 4 फीसदी घटा
Meta Result: इस साल की तीसरी तिमाही में मेटा का राजस्व 4 फीसदी गिरा है और कंपनी के मुनाफे में भी बड़ी गिरावट दर्ज की गई है.
Meta Result: फेसबुक की मूल कंपनी मेटा ने तीसरी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं जिसके बाद इसके शेयरों को झटका लगा है. तीसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में मेटा के मुनाफे में भारी गिरावट आई है. ये घटकर 4.4 अरब डॉलर पर आ गया है जो कि इससे पिछले साल की समान तिमाही में 9.2 अरब डॉलर रहा था. इसके अलावा कंपनी के राजस्व को देखें तो ये पिछले साल की समान तिमाही से 4 फीसदी गिरा है. मेटा का राजस्व गिरकर 27.71 अरब डॉलर पर आ गया है जो पिछले साल की समान तिमाही में 29.01 अरब डॉलर पर रहा था.
मार्क जुकरबर्ग ने 2023 पर ध्यान देने को कहा
कंपनी को पिछले कुछ समय से चुनौतीपूर्ण माहौल का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि इसके एडवर्टाइजिंग रेवेन्यू में गिरावट दर्ज की गई थी. कंपनी के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने इसे चैलेंज बताया है और कहा है कि साल 2023 पर ध्यान दिया जा रहा है.
फेसबुक के एक्टिव यूजर्स दो फीसदी बढ़े
मेटा ने बताया कि फेसबुक पर महीने में एक्टिव यूजर्स की संख्या सितंबर के आखिर में दो फीसदी बढ़कर 2.96 अरब डॉलर पर आ गई है. मेटा ने अपने एंप्लाइज की संख्या 28 फीसदी बढ़ाकर 87314 कर दी है. मेटा ने तिमाही नतीजों के पेश करने के साथ कहा कि कंपनी ज्यादा स्किल के साथ काम करने पर फोकस कर रही है और इसी के लिए कंपनी के बोर्ड में भी अहम परिवर्तन कर रहे हैं.
क्यों आई मेटा के नतीजों में गिरावट
मेटावर्स में भारी निवेश के कारण मेटा की आय में जोरदार गिरावट दर्ज की गई है. मार्क जुकरबर्ग ने एक साल पहले वर्चुअल रियलटी की दुनिया को बढ़ावा देने के लिए मेटावर्स की स्थापना की थी. हालांकि मेटा के वर्चुअल रियलटी डिवीजन ने तीसरी तिमाही में 3.67 अरब डॉलर का घाटा दिखाया है जो कि इसके खराब नतीजों का एक बड़ा कारण है.
ये भी पढ़ें