Meta Partner With ICC: वर्ल्डकप के हर पल का मज़ा लें फेसबुक पर, पसंदीदा क्रिकेट एक्शन पर रील्स-स्टोरी बनाएं, ICC के साथ हुआ करार
Facebook India-Meta के निदेशक और साझेदारी प्रमुख मनीष चोपड़ा का कहना है कि क्रिकेट के लिए भारत के जुनून को ध्यान में रखते हुए, हम सभी एक्शंस को रील्स पर लाना चाहते हैं.
Meta Partner With ICC : आईसीसी टी-20 विश्व कप (ICC Men's T20 World Cup) का आगाज हो चुका है. 13 नवंबर 2022 को वर्ल्डकप का फाइनल मैच खेला जाएगा. आपको बता दें कि इस साल का वर्ल्डकप का आयोजन ऑस्ट्रेलिया में हो रहा है. ऑस्ट्रेलिया में होने वाले मैच का आनंद आप फेसबुक पर भी ले सकते है. ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट दिखाने के लिए लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करता है. फैंस मैच के हर पल को एन्जॉय करते हैं. अब आईसीसी ने दिग्गज टेक कंपनी मेटा (Tech Company Meta) के साथ एक साझेदारी की है.
मेटा और ICC में करार
दिग्गज टेक कंपनी मेटा ने शुक्रवार को घोषणा की है कि उसने रील्स पर आईसीसी टी-20 विश्व कप के सर्वश्रेष्ठ पलों को दिखाने के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (International Cricket Council) के साथ साझेदारी की है.
देखें ICC ने क्या कहा
कंपनी ICC का कहना है कि प्रशंसक मैच हाइलाइट्स और इन-प्ले क्लिप के साथ-साथ अपनी पसंदीदा टीमों का समर्थन करने के लिए ऑगमेंटेड रियलिटी (Exclusive Augmented Reality) इफेक्ट्स के साथ रील बना सकेंगे.
Facebook India ने क्या कहा
फेसबुक इंडिया (Facebook India-Meta) के निदेशक और साझेदारी प्रमुख मनीष चोपड़ा का कहना है कि आज हमारे प्लेटफॉर्म पर आधे से ज्यादा वीडियो देखा जा रहा है और रील अब तक का हमारा सबसे तेजी से बढ़ता हुआ कंटेंट फॉर्मेट है. क्रिकेट के लिए भारत के जुनून को ध्यान में रखते हुए, हम सभी एक्शंस को रील्स पर लाना चाहते थे.
ये रील्स होगी शामिल
राम संपत और सोना महापात्रा के गाए ‘बल्ला चला’ नामक एंथम को भी यूजर्स रील्स और स्टोरीज में जोड़ पाएंगे. कंपनी ने बताया कि 2019 से मेटा के पास मैच रिकैप, इन-प्ले प्रमुख क्षणों और फेसबुक पर अन्य मैच और फीचर कंटेंट सहित आईसीसी आयोजनों के लिए डिजिटल कंटेंट के अधिकार हैं.
ये भी पढ़ें- Cancer Risk Shampoos: Dove और Tresemme से बढ़ा कैंसर का खतरा, Unilever ने वापस मंगाए ड्राई शैंपू