Meta Blue Verification Charge in India: ट्विटर के बाद अब फेसबुक की पैरेंट कंपनी मेटा भारत में ब्लू बेरिफिकेशन के लिए चार्ज लेने जा रही है. मेटा ने इस साल फरवरी के दौरान एलन मस्क के ब्लू टिक प्लान से प्रेरित होकर इसके लिए चार्ज वसूलने की योजना बनाई थी. 


मेटा ब्लू टिक वेरिफिकेशन अस्ट्रेलिया, अमेरिका और न्यूजीलैंड में पहले ही रोलआउट किया जा चुका है. इन देशों में मेटा 11.99 डाॅलर प्रति महीने वसूल रहा है. अब मेटा भारत में इसे पेश करने की योजना पर काम कर रहा है और जल्द ही भारतीय यूजर्स को भी पैसे देने पड़ सकते हैं. 


भारत में कितना लगेगा चार्ज 


इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, मेटा वेरिफाइड के लिए भारतीय यूजर्स को 1,450 रुपये हर महीने मोबाइल के लिए और वेब एक्सेस वेरिफिकेशन के लिए भारतीय यूजर्स को हर महीने 1,099 रुपये देने होंगे. ब्लू टिक फेसबुक के साथ ही इंस्टाग्राम पर भी दिया जाएगा. इसे एक कई लेयर सिक्योरिटी के साथ जोड़ा जाएगा. 


वेरिफिकेशन को लेकर मेटा का क्या है प्लान 


रिपोर्ट में कहा गया है कि मेटा इसके लिए चार्ज लेने के साथ ही ब्लू टिक प्रोवाइड कराएगी. हालांकि वेरिफिकेशन कराने के लिए यूजर्स को गर्वमेंट आईडी देनी होगी. इसकी मदद से ही फेसबुक और इंस्टाग्राम पर ब्लू टिक की सुविधा दी जाएगी. इसके अलावा मेटा वेरिफाइड सब्सक्रिप्शन यूजर्स को त्वरित येजर्स सेफ्टी प्रोवाइड कराएगी और ज्यादा रीच देगी. हालांकि ये सेवा अभी तक वयस्क लोगों पर थी, 18 साल से कम और बिजनेस यूजर्स को नहीं दी जाती थी. 


बीटा टेस्टिंग कर रहा मेटा 


मेटा वेरिफिकेशन मौजूदा समय में बीटा टेस्टिंग में चल रहा है. यूजर्स अभी मेटा वेबसाइट पर एक फाॅर्म सबमिट करके सदस्यता पाने के लिए वेटिंग लिस्ट में शमिल हो सकते हैं. गौरतलब है कि ट्विटर ब्लू, सब्सक्रिप्शन बेस्ड सर्विस भारत में पहले से उपलब्ध है. आईओएस के लिए इसकी कीमत 900 रुपये और एंड्राॅइड के लिए 650 रुपये है. 


ये भी पढ़ें


सेना होगी और ताकतवर, सैटेलाइट और आकाशतीर के लिए रक्षा मंत्रालय ने की 5,400 करोड़ रुपये की तीन बड़ी डील