मेट्रो ब्रांड के प्रोमोटर्स ने मुंबई के लोअर पेरल में खरीदे पांच लग्जरी अपार्टमेंट, कीमत जान हो जाएंगे हैरान
Metro Brand Limited: मेट्रो ब्रांड्स लिमिटेड के पांच प्रोमोटर्स ने मुंबई के लोअर परेल इलाके में पांच लग्जरी अपार्टमेंट खरीदे हैं. हर एक अपार्टमेंट की कीमत करोड़ों रुपये में है.
Metro Brand Limited: मेट्रो ब्रांड लिमिटेड के प्रोमोटर्स ने मुंबई के लोअर परेल इलाके में पांच लग्जरी अपार्टमेंट खरीदे हैं. ये सभी अपार्टमेंट पैलेस रॉयल में खरीदे गए हैं. IndexTap.com ने मिले जरूरी डॉक्यूमेंट्स के आधार पर कहा, यह डील 405 करोड़ रुपये में हुई है.
20 दिसंबर 2024 को खरीदे गए दो फ्लैट
बिजनेस स्टैंडर्ड में पहले छपी एक रिपोर्ट में बताया गया था कि पहले जिया मलिक और अलीशा रफीक मलिक ने पैलेस रॉयल में 81-81 करोड़ रुपये के अपार्टमेंट खरीदे थे. 20 दिसंबर, 2024 को यह डील हुई. इनमें साउथ-ईस्ट का फ्लैट नंबर 61 और नॉर्थ ईस्ट का फ्लैट नंबर 61 शामिल हैं. दोनों अपार्टमेंट क्रमशः 7,687 स्क्वॉयर फीट और 7,672 स्क्वॉयर फीट के हैं. प्रति स्क्वॉयर फीट के हिसाब से इनकी कीमतें 1,05,366 और 1,05,579 रुपये है. इन दो प्रॉपर्टी में पांच कार पार्किंग भी शामिल हैं.
हर एक फ्लैट की कीमत 81 करोड़ रुपये
इसके बाद 23 दिसंबर, 2024 को फराह रफीक भजनी ने पांच पार्किंग अलॉटमेंट के साथ साउथ वेस्ट में 7,687 स्क्वॉयर फीट का एक फ्लैट खरीदा. प्रति स्क्वॉयर फीट इसकी कीमत 1,05,366 रुपये है. फिर 24 दिसंबर को शबीना मलिक हादी ने नॉर्थ वेस्ट प्रति स्क्वॉयर फीट 1,05,579 रुपये की रेट पर पांच पार्किंग सहित 7,672 स्क्वॉयर फीट का एक फ्लैट खरीदा. ये सभी फ्लैट 81-81 करोड़ रुपये में खरीदे गए. हर फ्लैट की खरीद में 4.05 करोड़ रुपये का स्टाम्प शुल्क भी शामिल था.
प्रोमोटर्स ने बेचे 749 करोड़ रुपये में बेचे शेयर
सितंबर 2024 में मेट्रो ब्रांड्स लिमिटेड के पांच प्रोमोटर्स ने ब्लॉक डील के जरिए कंपनी में 2.19 प्रतिशत हिस्सेदारी 749 करोड़ रुपये में बेचे. एनएसई पर बल्क डील डेटा के अनुसार, , प्रमोटर फराह मलिक भांजी, अलीशा रफीक मलिक, जिया मलिक लालजी, जराह रफीक मलिक और सबीना मलिक हादी ने 11.9 लाख शेयर 1,260 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बेचे. जून तक, फराह मलिक भानजी के पास 1.88 प्रतिशत, जबकि अलीशा रफीक मलिक के पास 3.34 प्रतिशत हिस्सेदारी थी. जिया मलिक लालजी, जराह रफीक मलिक और सबीना मलिक हादी में से हर एक के पास 1.46 प्रतिशत हिस्सेदारी थी.
ये भी पढ़ें:
'यह आत्मविश्वास से भरा भारत है', वर्ल्ड चेस चैंपियन डी गुकेश से मिलने पर बोले गौतम अडानी