Metro Brands IPO Update: मेट्रो ब्रांड्स के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) को सोमवार को निर्गम के दूसरे दिन 52 फीसदी अभिदान मिला है. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक, चर्चित निवेशक राकेश झुनझुनवाला समर्थित फुटवियर रिटेलर कंपनी के 1,91,45,070 शेयरों के आईपीओ के लिए 99,49,320 शेयरों की बोलियां मिलीं.


295 करोड़ रुपये के जारी हुए नए शेयर्स
खुदरा व्यक्तिगत निवेशक खंड में 87 फीसदी और गैर-संस्थागत निवेशक श्रेणी में 17 फीसदीअभिदान मिला. वहीं, पात्र संस्थागत खरीदार श्रेणी में 16 फीसदी अभिदान मिला. आईपीओ के तहत 295 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए गए हैं और 2,14,50,100 इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) लाई गई है.


क्या है आईपीओ का प्राइस बैंड
आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 485 से 500 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. कंपनी ने बृहस्पतिवार को एंकर निवेशकों से 410 करोड़ रुपये जुटाए थे. मूल्य दायरे के ऊपरी स्तर पर आईपीओ से 1,367.5 करोड़ रुपये जुटाए जाएंगे. 


मेट्रो का कारोबार
1955 में मुंबई में मेट्रो ब्रांड ने अपना पहला स्टोर खोला था. तब से पुरुषों, महिलाओं, यूनिसेक्स और बच्चों सहित पूरे परिवार के लिए ब्रांडेड प्रोडक्ट्स की एक बड़ी रिटेल चेन के तौर पर वन-स्टॉप शॉप के रूप में विकसित हुआ है. 


कुल आमदनी
जुलाई से सितंबर तिमाही में मेट्रो ब्रांड्स की कुल आमदनी 490 करोड़ रुपये रही थी. 1 साल पहले की इसी अवधि में मेट्रो ब्रांड्स को की कुल आमदनी 228 करोड़ रुपये रही थी. सितंबर तिमाही में मेट्रो ब्रांड्स का नेट प्रॉफिट 43 करोड़ रुपये रहा है.पिछले साल की इसी तिमाही में कंपनी को 41 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था. 


डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)


यह भी पढ़ें: 
Multibagger Stock ने बना दिया करोड़पति, सिर्फ 3 साल में 1 लाख बन गए 5 करोड़ से भी ज्यादा, जानें कैसे?


IRCTC: इस बार 25 दिसंबर को करें तिरुपति के दर्शन, फ्री में मिलेगी फ्लाइट और रहने की सुविधा, चेक करें डिटेल्स