Metro Train News: कोविड-19 महामारी (Covid-19) का प्रसार एक बार फिर देश के कई राज्यों को अपनी चपेट में ले रहा है. पश्चिम बंगाल (West Bengal) में तेजी से फैलते ओमिक्रोन (Omicron) के केस के चलते राज्य की ममता सरकार ने कई प्रतिबंध लगा दिए हैं. पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव एचके द्विवेदी के मुताबिक राज्य में सोमवार से लोकल ट्रेन (Kokata Local) 50 प्रतिशत क्षमता के साथ शाम सात बजे तक चलेंगी. वहीं मेट्रो ट्रेन को लेकर भी बड़ा फैसला लिया गया है. 


कोलकाता में मेट्रो ट्रेन में सफर करने के लिए अब टोकन जारी नहीं होंगे और अगले आदेश तक इनको जारी करने पर रोक लगा दी गई है. कोलकाता मेट्रो रेल ने एक नोटिफिकेशन जारी कर इस बात की जानकारी दे दी है. कल शाम एक ट्वीट के जरिए इस फैसले की जानकारी दी गई है. 



कोलकाता मेट्रो रेल के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर दिए गए इस ट्वीट के मुताबिक कोलकाता में मेट्रो रेल में अब सिर्फ कार्डधारक पैसेंजर ही यात्रा कर पाएंगे. इसके अलावा टोकन से यात्रा करने की सुविधा फिलहाल बंद की जा रही है. कार्डधारक पैसेंजर अपने कार्ड को पहले की ही तरह रिचार्ज करा पाएंगे.


कोलकाता मेट्रो रेल ने इस बात को साफ कर दिया है कि आज सोमवार से लागू इस आदेश के तहत काउंटर सिर्फ स्मार्टकार्ड जारी करेंगे और रिचार्ज करेंगे. टोकन के जरिए मेट्रो से सफर करने की सुविधा को अस्थाई रूप से बंद किया जा रहा है. बता दें कि कोलकाता में कई प्रतिबंध लागू किए जा चुके हैं और इसी कड़ी में मेट्रो ट्रेनों को लेकर भी आदेश आ चुका है और आज से लागू भी हो चुका है. 


ये भी पढ़ें


E-Shram: सीएम योगी आदित्यनाथ आज लोगों के खाते में भेजेंगे 1000 रुपये, जानें किन्हें मिलेगा ये फायदा