MG Motors India देश में जल्द ही कई नए इलेक्ट्रिक व्हीकल उतारने का प्लान बना रही है. कंपनी ने इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में अपनी स्थिति मजबूत करने के लिए अगले वित्त वर्ष के अंत तक बिजली से चलने वाली एक नयी कार पेश करने का प्लान बनाया है. कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि इस वाहन की कीमत 10 से 15 लाख रुपये के बीच रखी जाएगी.


इलेक्ट्रिक वाहन पेश करेगी कंपनी
एमजी मोटर वर्तमान में इलेक्ट्रिक वाहन श्रेणी में एसयूवी जेडएस ईवी बेचती है. कंपनी एक वैश्विक मंच पर आधारित इलेक्ट्रिक वाहन पेश करेगी जिसे भारतीय बाजार के अनुसार तैयार किया जाएगा. एमजी मोटर इंडिया के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक राजीव छाबा ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘एसयूवी एस्टर के बाद हम एक इलेक्ट्रिक वाहन के बारे में सोच रहे हैं. इलेक्ट्रिक वाहन को लेकर सरकार की तरफ से चीजों को स्पष्ट किए जाने के बाद हमें बहुत प्रोत्साहन मिला है.’’


10 से 15 लाख होगी कीमत
उन्होंने कंपनी की योजना के बारे में बताते हुए कहा कि हम अगले वित्त वर्ष के अंत तक एक इलेक्ट्रिक वाहन पेश करने जा रहे हैं. इस वाहन की कीमत 10 से 15 लाख रुपये के बीच होगी.


नवंबर में गिरी कंपनी की सेल
इसके अलावा अगर कंपनी की नवंबर महीने की सेल के बारे में बात करें तो एमजी मोटर इंडिया की बिक्री में गिरावट देखने को मिली थी. आंकड़ों के मुताबिक नवंबर में कंपनी की सेल में 40 फीसदी की गिरावट आई थी. नवंबर महीने में एमजी मोटर्स इंडिया केवल 2481 इकाइयां ही बेच पाई. ग्लोबल सेमीकंडक्टर चिप की कमी ने उत्पादन स्तर को गंभीर रूप से बाधित किया है. हालांकि, एमजी मोटर ग्राहकों तक एमजी कारों को समय पर डिलीवरी देने की कोशिश में लगी है. MG Motor इस साल के अंत तक 5000 Astor की डिलीवरी के अपने वादे को ग्राहकों को पहुंचाने की दिशा में लगातार काम कर रही है. 


यह भी पढ़ें: 
Indian Railways: रेलयात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी, 10 दिसंबर से इन 31 ट्रेनों का कम हो जाएगा किराया, फटाफट चेक कर लें लिस्ट


Gold Price: आज सोना हो गया महंगा, चांदी 1100 रुपये हुई सस्ती, चेक करें Gold Latest Price


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI