300 km की माइलेज देगी MG Motors की नई इलेक्ट्रिक SUV, भारत में 5 दिसंबर को हो सकती है लॉन्च
सोर्स के मुताबिक कंपनी MG Motors अपनी नई ZS इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर एसयूवी को इसी साल पांच दिसंबर को लॉन्च कर सकती है.
![300 km की माइलेज देगी MG Motors की नई इलेक्ट्रिक SUV, भारत में 5 दिसंबर को हो सकती है लॉन्च MG Motors new SUV could launch on 5th December in India 300 km की माइलेज देगी MG Motors की नई इलेक्ट्रिक SUV, भारत में 5 दिसंबर को हो सकती है लॉन्च](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/11/21230721/MG-Hector.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्लीः हेक्टर की कामयाबी की बाद अब MG Motors अपनी अगली SUV को भारत में उतारने की तैयारी कर रही है. लेकिन इस बार कंपनी नई एसयूवी ZS EV को पेश करेगी, जिसे खासतौर पर भारत के लिए डिजाइन किया गया है. वहीं इसका सीधा मुकाबला Hyundai Kona इलेक्ट्रिक से होगा. जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने नई ZS को भारतीय वेबसाइट पर भी लिस्ट किया है, साथ ही इसका एक टीजर भी जारी किया है.
5 दिसंबर को होगी लांच ! सोर्स के मुताबिक कंपनी MG Motors अपनी नई ZS इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर एसयूवी को इसी साल पांच दिसंबर को लॉन्च कर सकती है, लेकिन ग्राहकों को यह कार अगले साल जनवरी में मिलना शुरू होगी. भारत के लिए कंपनी की यह पहली इलेक्ट्रिक SUV होगी.
डेबिट-क्रेडिट कार्ड फ्रॉड होने पर नहीं डूबेगा आपका पैसा, जानिए कैसे
फीचर्स माना जा रहा है कि नई ZS EV में 44.5 Kw की लिथियम-आयन इलेक्ट्रिक मोटर मिल सकती है जोकि 141 बीएचपी की पावर और 353 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगी. इसके अलावा इसमें नया 8-इंच कलर टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा, जोकि सैटेलाइट नेविगेशन, एंड्रॉयड ऑटो, एपल कारप्ले, ब्लूटूथ ऑडियो स्ट्रीमिंग और रेडियो जैसे फीचर्स से लैस होगा. इतना ही नहीं इसमें रेन सेंसिग वाइपर्स, ऑटोमैटिक हेडलैंप्स, क्लाइमेट कंट्रोल और अलॉय व्हील्स जैसे फीचर्स को जगह मिल सकती है.
ऐसे ले सकते हैं ऑनलाइन SIP, हो जाएगा पेपरलेस निवेश, यहां लें काम की Info
फुल चार्ज पर 300 किलोमीटर की दूरी ग्राहकों की सहूलियत के लिए कंपनी नई ZS इलेक्ट्रिक एसयूवी पर सात साल की वारंटी भी दे सकती है. खास बात यह है कि फुल चार्ज पर यह कार 300 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है. इस बैटरी पैक को कंपनी ने गीगाफैक्टरी में बनाया गया है, जो हर साल 3 लाख से ज्यादा बैटरियां बना सकती हैं.वहीं कंपनी का दावा है कि 50 kW DC चार्जर से यह सिर्फ 40 मिनट में 80 फीसदी तक चार्ज हो जाएगी, तो वहीं 7 kW चार्जर से चार्ज होने में सात घंटे लगेंगे.
क्या होगी कीमत ? कीमत की बात करें तो एमजी इस नई इलेक्ट्रिक SUV को 20 से 23 लाख रुपये की कीमत में पेश कर सकती है. भारत में इसका सीधा मुकाबला हुंडई की इलेक्ट्रिक कार कोना से होगा, जिसकी कीमत 25.30 लाख रुपये है. फुल चार्ज पर कोना 452 किमी की दूरी तय कर सकती है. आने वाला समय अब इलेक्ट्रिक वाहनों का होगा, ऐसे में तमाम ऑटो कंपनियां भारत में अपनी-अपनी इलेक्ट्रिक गाड़ियों को उतारा रही हैं.
अगर बेचने जा रहे हैं सोना तो इन बातों का रखें ख्याल, आपको मिलेगी अधिकतम वैल्यू
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)