देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में प्रॉपर्टी की कीमतें सातवें आसमान पर रहती हैं. ऐसे में मुंबई में अपने घर का सपना पूरा कर पाना काफी मुश्किल हो जाता है. अगर आप भी मुंबई में अपना घर खरीदना चाहते हैं, लेकिन ऊंची कीमतों से परेशान हैं तो आपके लिए एक शानदार मौका आया, जिसका फायदा उठाकर आप मुंबई में अपना घर खरीद सकते हैं.
मुंबई के प्राइम लोकेशन पर मिल रहे घर
महाराष्ट्र हाउसिंग एंड एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी (म्हाडा) ने मुंबई में 2 हजार से ज्यादा फ्लैट की लॉटरी निकालने का ऐलान किया है. इस लॉटरी में निम्न आय वाले लोगों से लेकर उच्च आय वालों तक सभी को घर खरीदने का मौका मिल रहा है. लॉटरी में जिन फ्लैट को खरीदने का मौका घर खरीदारों को मिल रहा है, वे मलाड, पोवई, विखरौली, गोरेगांव, वडाला जैसे प्राइम लोकेशन पर स्थित हैं.
शुक्रवार से शुरू होंगे लॉटरी के आवेदन
म्हाडा के मुंबई बोर्ड ने इस बार 2,030 फ्लैट के लिए लॉटरी निकालने का फैसला लिया है. लॉटरी के लिए आवेदन की शुरुआत 9 अगस्त से होने जा रही है. लॉटरी की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होने वाली है. आवेदन आने के बाद 13 सितंबर को लॉटरी निकाली जाएगी. यानी किन आवेदकों को मुंबई में घर मिलने वाला है, इसका फैसला 13 सितंबर को हो जाएगा.
इस तरह से लॉटरी में ले सकते हैं हिस्सा
- लॉटरी में भाग लेने के लिए आपको म्हाडा की वेबसाइट पर जाना होगा
- https://housing.mhada.gov.in/ पर रजिस्ट्रेशन करें
- भविष्य में लॉग इन करने के लिए यूनिक यूजरनेम और पासवर्ड बनाएं
- उपलब्ध लॉटरी व स्कीम में से अपने पसंदीदा विकल्प को चुनें
- लॉटरी रजिस्ट्रेशन फीस का ऑनलाइन भुगतान करें
चेक करें आपकी कैटेगरी में कितने घर
लॉटरी के लिए रजिस्ट्रेशन फीस और घर की कीमतें इनकम कैटेगरी के हिसाब से अलग होंगी. लॉटरी के तहत मिल रहे कुल 2,030 फ्लैट में सबसे ज्यादा 768 फ्लैट एमआईजी यानी मिडिल इनकम ग्रुप के लिए है. लोअर इनकम ग्रुप (एलआईजी) के लिए 627 फ्लैट उपलब्ध हैं. इसी तरह इकोनॉमिक वीकर सेक्शन (ईडब्ल्यूएस) के लिए 359 फ्लैट और हायर इनकम ग्रुप (एचआईजी) के लिए 276 फ्लैट लॉटरी के जरिए मिलने वाले हैं.
एलआईजी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी में आमतौर पर 1 बीएचके फ्लैट मिलते हैं. वहीं एमआईजी कैटेगरी के घर 2 बीएचके वाले होते हैं. हायर इनकम ग्रुप में 3 बीएचके वाले घर मिलते हैं. इस बार लॉटरी में कुछ घर प्रीमियम 3 बीएचके कैटेगरी के भी हैं.
ये भी पढ़ें: दुनिया के वो शहर जहां सबसे तेजी से महंगे हुए घर, टॉप 5 में आया भारत से इन दो का नाम