देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में अपने घर का सपना पूरा करने की इच्छा रखने वालों को त्योहारों से पहले सरकार ने शानदार तोहफा दिया है. लॉटरी के तहत पहले से सस्ते में मिल रहे घरों की कीमतें सरकार ने अब और कम कर दी है. म्हाडा की लॉटरी में मिल रहे घरों की कीमतों में 25 फीसदी तक की कटौती की गई है.
डिप्टी सीएम ने किया कटौती का ऐलान
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने लॉटरी में घरों की कीमतों में 25 फीसदी तक कटौती का गुरुवार को ऐलान किया. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इसका ऐलान किया. सबसे ज्यादा 25 फीसदी की कटौती ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के घरों के लिए की गई है. वहीं अन्य कैटेगरी में भी घरों की कीमतें घटाई गई हैं.
इस महीने शुरू हुई है लॉटरी
महाराष्ट्र हाउसिंग एंड एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी (म्हाडा) ने मुंबई में 2 हजार से ज्यादा फ्लैट की लॉटरी निकालने का हाल ही में ऐलान किया था. लॉटरी के लिए आवेदन की शुरुआत 9 अगस्त से हुई है. लॉटरी की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन हो रही है. आवेदन आने के बाद 13 सितंबर को लॉटरी निकाली जाएगी. इस लॉटरी में निम्न आय वाले लोगों से लेकर उच्च आय वालों तक सभी को घर खरीदने का मौका मिल रहा है. लॉटरी में लोगों को मलाड, पोवई, विखरौली, गोरेगांव, वडाला जैसे प्राइम लोकेशन पर घर खरीदने का मौका मिल रहा है.
फडणवीस ने शेयर किया ये अपडेट
फडणवीस ने एक्स पर अपडेट किया- मुंबईकर्स (मुंबई में रहने वालों) के लिए अच्छी खबर! मुझे मौजूदा मुंबई लॉटरी में म्हाडा के घरों की तय कीमतों में कटौती का ऐलान करते हुए खुशी हो रही है. यह सिर्फ सेक्शन 33(5) और 33 (7) के तहत प्राप्त सरप्लस टेनमेंट्स के लिए है. संशोधित कटौती इस प्रकार होगी... ईडब्ल्यूएस के लिए 25 फीसदी, एलआईजी के लिए 20 फीसदी, एमआईजी के लिए 15 फीसदी और एचआईजी के लिए 10 फीसदी.
लॉटरी में मिल रहे हैं मुंबई में इतने घर
म्हाडा के मुंबई बोर्ड ने इस बार 2,030 फ्लैट के लिए लॉटरी निकाली है. सबसे ज्यादा 768 फ्लैट एमआईजी यानी मिडिल इनकम ग्रुप के लिए हैं. लोअर इनकम ग्रुप (एलआईजी) के लिए 627 फ्लैट, इकोनॉमिक वीकर सेक्शन (ईडब्ल्यूएस) के लिए 359 फ्लैट और हायर इनकम ग्रुप (एचआईजी) के लिए 276 फ्लैट लॉटरी में उपलब्ध हैं. एलआईजी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी में आमतौर पर 1 बीएचके फ्लैट मिलते हैं. वहीं एमआईजी कैटेगरी में 2 बीएचके और हायर इनकम ग्रुप में 3 बीएचके वाले घर मिलते हैं.
ये भी पढ़ें: दुनिया के वो शहर जहां सबसे तेजी से महंगे हुए घर, टॉप 5 में आया भारत से इन दो का नाम