Business Tycoon: एशिया और भारत के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी ब्लमूबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स में 12वें स्थान पर खिसक गए हैं. लंबे समय तक वो टॉप 10 की लिस्ट में शामिल रहे लेकिन इस साल मई के महीने में वो बारहवें स्थान पर आ चुके हैं. इस समय उनकी नेटवर्थ 110 बिलियन डॉलर है और साल 2024 में अब तक वो 13.7 बिलियन डॉलर की दौलत अपने साथ जोड़ चुके हैं. हालांकि एक कारोबारी हैं जिन्होंने मुकेश अंबानी को 12वें नंबर पर भेज दिया और खुद 11वें स्थान पर काबिज हो गए हैं. उनको जिस अरबपति कारोबारी ने पीछे छोड़ा है उनकी लाइफ स्टोरी भी बड़ी दिलचस्प है.


अरबपति कारोबारी ने मुकेश अंबानी को पीछे छोड़ा


ये कारोबारी हैं माइकल सॉल डेल जिनके पास इस समय 113 बिलियन डॉलर की दौलत है और इस साल अपनी कमाई में 34.1 बिलियन डॉलर और जोड़ लिए हैं. अमेरिकी अरबपति कारोबारी और दिग्गज निवेशक माइकल डेल जो कि डेल टेक्नोलॉजीज के चेयरमैन और सीईओ हैं. डेल टेक्नोलॉजीज दुनिया की सबसे बड़ी टेक्नोलॉजी इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनियों में से एक है.


15 साल की उम्र में ही अपने पहले कंप्यूटर को किया असेंबल


माइकल डेल के बारे में कहा जाता है कि जब वो 15 साल के थे तभी उनको अपना पहला कंप्यूटर मिल गया था और उन्होंने तुरंत इसको डिसअसेंबल कर लिया जिसके बाद उसे असेंबल भी कर लिया. दरअसल वो जानना चाहते थे कि कंप्यूटर काम कैसे करता है. साल 1983 में वो टेक्सस यूनिवर्सिटी गए और 19 साल की आयु में उन्हें कॉलेज से ड्रॉपआउट किया गया. 


डेल की शुरुआत कैसे की गई


माइकल डेल ने डेल कंप्यूटर कॉरपोरेशन के नाम से अपनी कंपनी की शुरुआत की और साल 1992 में उनकी कंपनी फॉर्च्यून की टॉप 500 कॉरपोरेशन की लिस्ट में शामिल हो गई. साल 1992 में जब वो 27 साल के थे तभी ये उपलब्धि उनके नाम हुई और इस तरह वो ये कारनामा करने वाले सबसे युवा सीईओ बन गए. माइकल डेल ने अपनी कंपनी की शुरुआत करीब 1000 डॉलर के साथ की थी और आज ये ग्लोबल पीसी लीडर कंपनियों में सबसे टॉप की फर्म में से है.


ये भी पढ़ें


Flight Offer: ये विदेशी एयरलाइन दे रही भारतीयों को सस्ते टिकट, देश के 7 शहरों से आधे दाम पर लें फ्लाइट