केंद्र सरकार (Central Government) और राज्य सरकार (State Government) की ज्यादा से ज्यादा कोशिश रहती है कि देश के हर व्यक्ति को बैंकिंग व्यवस्था (Banking Sector) से जोड़ा जा सके. इसके लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है.
पिछले कुछ सालों में देश का एक बड़ा और गरीब वर्ग बैंकिंग व्यवस्था से जुड़ा है. इसके लिए केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) की जनधन योजना (Jan Dhan Yojana) ने बहुत बड़ा रोल निभाया है. ग्रामीण इलाके के बहुत से लोग अब बैंक में अपना पैसा जमा कर पा रहे हैं.
इसके साथ ही अब उन्हें सरकारी योजनाओं को लिए Direct Benefit Transfer Scheme का लाभ मिल रहा है. आजकल सरका गांवों में लोगों के लिए बेहतर बैंकिंग सुविधा के लिए माइक्रो एटीएम (Micro ATM) लगा रही है. सरकार की कोशिश है कि देश के हर छोटे से छोटे गांव में भी माइक्रो एटीएम की सुविधा मिल (Micro ATM Facility) सकें. इसके लिए केंद्र सरकार के साथ-साथ कई राज्य सरकारें भी लगातार प्रयास कर रही हैं. अब गांव में रहने वाले लोगों को इसकी मदद से बिना बैंक के चक्कर लगाएं आसानी से पैसे मिल जाएंगे.
हरियाणा में 9,500 जगहों पर लगेगा माइक्रो एटीएम
खबरों के मुताबिक हरियाणा के उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला (Haryana Deputy CM Dushyant Chautala) ने अपने आधिकारिक बयान में कहा है कि पूरे हरियाणा (Haryana) में गांव -गांव तक बेहतर बैंकिंग सुविधा के लिए 9,500 डिपो में माइक्रो एटीएम की सुविधा (Haryana Micro ATM Facility) शुरू की जाएगी.
इससे लोगों को अब बैंक में पैसे निकालने के लिए चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे और वह एटीएम से आसानी से पैसे निकाल लेंगे. आपको बता दें कि इन एटीएम मशीनों को राज्य के राशन डिपो (Ration Shops) वाली जगहों पर लगाया जाएगा. इससे लोगों को राशन लेने के बाद पैसे निकालने में सुविधा मिलेगी. इस एटीएम के जरिए लोग पैसे निकाल और जमा दोनों कर सकेंगे.
ये भी पढ़ें-
PC फाइनेंशियल सर्विसेज का RBI ने रद्द क्या रजिस्ट्रेशन, कंपनी पर लगे है यह गंभीर आरोप
Cyber Fraud के हो गए शिकार, तो इस नंबर पर करें कॉल, साइबर दोस्त ने दी जानकारी