Micron To Invest In India: चिप बनाने वाली अमेरिकी कंपनी माइक्रोन टेक्नोलॉजी (Micron Technology ) ने गुजरात (Gujarat) में नया सेमीकंडक्टर चिप प्लांट ( Semiconductor Chip Plant) लगाने का ऐलान किया है जिसपर 2.75 बिलियन डॉलर का निवेश किया जाएगा. माइक्रोन का भारत में ये पहला निवेश होगा. इस प्लांट को लगाने के लिए माइक्रॉन टेक्नोलॉजी 825 मिलियन डॉलर निवेश करेगी. 


माइक्रोन टेक्नोलॉजी ने कहा कि भारत सरकार ( Indian Government) और गुजरात सरकार ( Gujarat Government) के सहयोग की बदौलत इस चिप फैसिलिटी को लगाने के लिए कुल 2.75 बिलियन डॉलर ((22,540 करोड़ रुपये) का निवेश किया जाएगा जिसमें 50 फीसदी भारत सरकार, 20 फीसदी गुजरात सरकार भी निवेश करेगी. कंपनी ने बताया कि इस नए प्लांट के कंस्ट्रक्शन की शुरुआत 2023 में ही शुरू हो जाएगी और 2024 के आखिर तक प्लांट से प्रोडक्शन चालू हो जाएगा. इस चिप प्लांट के दूसरे फेज पर काम इस दशक के दूसरे मध्य में शुरू किया जाएगा. माइक्रोन टेक्नोलॉजी ने कहा कि दोनों ही फेज के जरिए 5,000 सीधे प्रत्यक्ष तौर पर रोजगार ( Direct Jobs) उपलब्ध हो सकेगा. जबकि 15,000 लोगों को अगले कई साल तक परोक्ष रोजगार मिलता रहेगा. 


माइक्रोन टेक्नोलॉजी ने कहा कि सरकार की एटीएमपी योजना के तहत इस प्लांट को मंजूरी दी गई है. माइक्रोन ने कहा, नए प्लांट में डीआरएएम और एनएएनडी दोनों उत्पादों की असेंबली एवं परीक्षण विनिर्माण हो सकेगा और स्थानीय एवं अंतरराष्ट्रीय बाजारों से आने वाली मांग भी पूरी की जा सकेगी. 


अमेरिका ( United States) में माइक्रोन टेक्नोलॉजी के सीईओ संजय मेहरोत्रा ( Sanjay Mehrotra) के साथ प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की बैठक के बाद इस डील की आधिकारिक की जाएगी. पीएम मोदी इस समय अमेरिका दौरे पर ही है. इस सेमीकंडक्टर प्लांट लगाने के प्रोजेक्ट को करीब कैबिनेट से पहले ही मंजूरी मिल गई थी. आपको बता दें गुजरात में ही वेदांता ( Vedanta) के अनिल अग्रवाल ( Anil Agarwal) ने भी सेमीकंडक्टर प्लांट लगाने का ऐलान किया था. 


ये भी पढ़ें 


Minimum Pension: केंद्र के बाद ये राज्य सरकार भी चुनावों से पहले अपने कर्मचारियों को न्यूनतम पेंशन का दे सकती है सौगात! जानें डिटेल्स