Microsoft Deal: कैंडी क्रश गेम बनाने वाली कंपनी को खरीदेगी Microsoft, 69 अरब डॉलर में गेमिंग सेक्टर की सबसे बड़ी डील
Microsoft Deal in Gaming: माइक्रोसॉफ्ट ने कैंडी क्रश और कॉल ऑफ ड्यूटी जैसे पॉपुलर गेम्स बनाने वाली कंपनी एक्टिविशन ब्लिजार्ड को खरीदने का एलान किया है और ये सौदा 68.7 अरब डॉलर में होगा.
![Microsoft Deal: कैंडी क्रश गेम बनाने वाली कंपनी को खरीदेगी Microsoft, 69 अरब डॉलर में गेमिंग सेक्टर की सबसे बड़ी डील Microsoft Buys Candy Crush and Call of Duty Game maker Activision Blizzard in its largest deal Microsoft Deal: कैंडी क्रश गेम बनाने वाली कंपनी को खरीदेगी Microsoft, 69 अरब डॉलर में गेमिंग सेक्टर की सबसे बड़ी डील](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/7/2018/11/25121211/microsoft.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Microsoft Deal: गेमिंग सेक्टर में अब तक की सबसे बड़ी डील होने जा रही है. टेक्नोलॉजी जाएंट माइक्रोसॉफ्ट ने एलान किया है कि वो कॉल ऑफ ड्यूटी और कैंडी क्रश जैसे पॉपुलर गेम बनाने वाली कंपनी एक्टिविशन ब्लिजार्ड को खरीदेगी. ये सौदा 68.7 अरब डॉलर यानी करीब 69 अरब डॉलर में पूरा होगा. ये गेमिंग सेक्टर का अब तक का सबसे बड़ा सौदा होगा जो कैश में होगा.
कैश में होगा सौदा
माइक्रोसॉफ्ट ने एक्टिविशन ब्लिजार्ड को प्रपोजल दिया है जिसमें वो 95 डॉलर प्रति शेयर पर कंपनी की हिस्सेदारी खरीदेगी. ये कंपनी के मौजूदा शेयर भाव से 45 फीसदी प्रीमियम पर दिया गया प्रस्ताव है. 45 फीसदी अधिक के भाव पर दिए गए इस प्रस्ताव की खबर के बाद कल यानी मंगलवार को एक्टिविशन ब्लिजार्ड के शेयरों में बड़ी तेजी देखी गई.
माइक्रोसॉफ्ट बनेगी सबसे बड़ी गेमिंग कंपनी
इस सौदे के बाद माइक्रोसॉफ्ट राजस्व के लिहाज से गेमिंग सेक्टर की तीसरी सबसे बड़ी कंपनी बन जाएगी. बता दें कि माइक्रोसॉफ्ट भी Xbox जैसा पॉपुलर प्रोडक्ट की निर्माता है.
सौदे के बारे में सत्या नडेला ने क्या कहा
माइक्रोसॉफ्ट के चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर (CEO) सत्य नडेला Satya Nadela ने इसके बारे में कहा कि गेमिंग आज सभी प्लेटफार्मों पर एंटरटेनमेंट के लिहाज से सबसे गतिशील और एक्साइटिंग कैटेगरी है और मेटावर्स प्लेटफॉर्म के ग्रोथ में यह अहम भूमिका निभाएगा. कोरोना महामारी के चलते घरों में बंद यूजर्स खुद का मनोरंजन करने के लिए ज्यादा समय तक गेम खेलने लगे हैं जिसके तहत चलते कोरोना महामारी के बाद वीडियो गेम की मांग में भारी उछाल देखी गई है.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)